महाकुंभ की भूमि वक्फ बोर्ड की, यह दावा सनातनी हिन्दुओं की आस्था पर जानबूझकर आघात करने का प्रयास !
1 min read
_हिन्दू जनजागृति समिति की प्रेस विज्ञप्ति_
दिनांक : 05.01.2025
_मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी पर कडी कार्रवाई हो ! – हिन्दू जनजागृति समिति की मांग
महाकुंभ की भूमि वक्फ बोर्ड की, यह दावा सनातनी हिन्दुओं की आस्था पर जानबूझकर आघात करने का प्रयास !
प्रयागराज- जब अरब में ‘वक्फ’ की कल्पना का जन्म भी नहीं हुआ था, उसके लाखों वर्ष पहले से कुंभमेले का आयोजन गंगा, यमुना एवं सरस्वती जी के पवित्र त्रिवेणी संगम पर हो रहा है । जहां कुंभ बसता हैे, वह गंगा जी का क्षेत्र है । जो गंगा जी की प्राकृतिक भूमि है, वह वक्फ की कैसे हो सकती है ? मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कुंभ मेला स्थल पर स्थित 54 बीघा भूमि पर वक्फ का दावा किया है। यह अत्यंत निंदनीय है, हिन्दू जनजागृति समिति इसका कडा विरोध करती है। यह दावा न केवल निराधार है, अपितु कुंभ मेला के पवित्र वातावरण को बिगाड़ने और सनातन धर्म के अनुयायियों की आस्था पर आघात करने का एक सुनियोजित प्रयास है, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळे जी ने पत्रकार वार्ता में किया । इस समय सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस तथा समिति के कुंभ अभियान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया उपस्थित थे ।
सद्गुरु डॉ. पिंगळे जी ने आगे बताया कि हम प्रदेश के सरकार से अपील करते हैं कि वह कुंभ मेला के पवित्र वातावरण को बनाए रखने के लिए कठोर कदम उठाए तथा सनातनियों की आस्था को ठेस पहुंचानेवाले मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए ।
वक्फ सुधार अधिनियम के लिए स्थापित संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष हिन्दू पक्ष की भूमिका प्रस्तुत करनेवाले *सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस ने बताया कि* मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के अनुसार वक्फ की भूमि पर कुंभमेले के आयोजन होने देना, मुस्लिम समुदाय की उदारता है, तो हम उनसे पूछना चाहते हैं कि ऐसी उदारता रामजन्मभूमि पर बाबर द्वारा किए अतिक्रमण के उपरान्त मुस्लिम समुदाय ने क्यों नहीं दिखाई ? आज भी काशी, मथुरा, संभल इत्यादि 15000 मंदिर इस्लामिक अतिक्रमित हैं । उनके संदर्भ में यह उदारता क्यों नहीं दिखाई ? कुंभ क्षेत्र को वक्फ की भूमि माननेवालों का कुंभ क्षेत्र में प्रवेश वर्जित करना चाहिए, ऐसी हम मांग करते हैं ।
आपका नम्र,
श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी,
समन्वयक, उत्तरप्रदेश और बिहार राज्य,
हिन्दू जनजागृति समिति
संपर्क : 9324868906
