फिर चलाया गया चेकिंग अभियान
1 min read
फिर चलाया गया चेकिंग अभियान
A I N भारत
आबिद शमीम
नंदगंज(गाजीपुर) नंदगंज क्षेत्र के
बरहपुर , मदनहीँ और नारी पचदेवरा गांव में बुधवार को विधुत निगम की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया । जिसमे 38 बड़े बकायदारों की बिजली काटी गई । जिसमे 15 लोगो ने ओ टी यस में रजिस्ट्रेशन कराया साथ ही एक लाख 95 हजार रुपये जमा कराये गये । चेकिंग के दौरान 2 लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया वही 8 लोगो पर 138 बी में भी मुकदमा दर्ज कराया गया ।
क्षेत्र के बरहपुर , मदनहीँ और नारी पचदेवरा गांव में चेकिंग के दौरान 38 लोगो की बिजली काटी गई साथ ही एक लाख 95 रुपये जमा कराये गये । अवर अभियंता गजानन चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के तीन गावो में बिजली चेकिंग की गई । उन्होंने कहा कि यह चेकिंग आगे भी नियमित चलती रहेगी । उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि 10 हजार से ज्यादा बिल होने पर बिजली काट दी जायेगी । लोगो से कहा कि बिजली बिल हर माह जमा कर दे ।
टीम में फीडर मैनेजर एस एस ओ दीपक , अजीत , अरविंद लाइनमैन , लक्ष्मी मन्नू , इरफान , शाहरुख आदि थे