मरहूम मुश्ताक अहमद की 32वी बारसी पर कम्बल वितरण

मरहूम मुश्ताक अहमद की 32वी बारसी पर कम्बल वितरण
गाजीपुर देवकली ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत मऊपारा में 35 वर्ष तक ग्राम प्रधान रहे मरहूम मुश्ताक अहमद की 32वी बारसी पर उनके पौते तारिक़ सिद्दीकी उर्फ सीबू वकील पूर्व महासचिव सिविल बार एसोसिएशन गाजीपुर एवं देवकली द्वितीय के जिला पंचायत सदस्य के भावी प्रत्याशी ने अपने दादा की बारसी पर असहाय, गरीबों, महिलाओं को ठंड से बचने के लिए कम्बल वितरण किया। और ग्राम सभा के सम्मानित व्याक्तियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। तारिक़ सिद्दीकी हमेशा समाजसेवा से जुड़े रहे हैं। अपने दादा की तरह मजलूमों वांछितों युवाओं और महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। उनके इस कार्य से क्षेत्रो में तारिफ किया जा रहा है। ठंड के मौसम में जनपदों में विभिन्न संगठनों द्वारा भी कम्बल वितरण किया जा रहा है। जिससे लोगों को ठंड से बचने में मदद मिलेगी। कम्बल वितरण समारोह में शाहनवाज उर्फ गुड्डू भाई,अली नवाज़, इंतेखाब आलम,केशनाथ यादव, परशुराम, प्रमोद कुमार,वकार अहमद, जुनैद अहमद,औसाफ अहमद, अदनान अहमद,वारिस सिद्दीकी, रमेश कुमार श्यामदेव, इत्यादि लोग शामिल थे।