सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विवेकानंद जी की मनाई गई जयंती
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विवेकानंद जी की मनाई गई जयंती
प्रयागराज / विवेकानंद जी की जयंती की पूर्व संध्या पर विद्यालय के सरस्वती सभागार में पूर्वछात्र परिषद सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चरणों में पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम का संचालन एवं परिचय पूर्व छात्र परिषद प्रमुख आचार्य श्री लोकेश कुमार शर्मा जी ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी ने पूर्वछात्र परिषद की प्रस्ताव को रखते हुए विद्या भारती के विद्यालयों में पूर्व छात्र परिषद की उपदेयता एवं प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए संचालन की प्रविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में पूर्वछात्र परिषद के अध्यक्ष सन्तोष सिंह, मंत्री डा० संजय तिवारी (प्लास्टिक सर्जन), कोषाध्यक्ष नित्यानंद पाण्डेय, सचिव डॉ० सौरभ कुमार शर्मा (प्रधानाध्यापक), डा० सुनील निगम (नेत्र विशेषज्ञ), उपाध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी एवं परिषद के अन्य पदाधिकारी और अन्य सदस्य उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारीयों द्वारा विद्यालय का भौतिक विकास एवं शैक्षिक उन्नयन कैसे किया जाए इस पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की आचार्या ज्योति सिंह ने पूर्व छात्र परिषद के उपस्थित सभी भैया/बहनों का विद्यालय परिवार की ओर से आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य बंधु एवं भगिनी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
