सनातन धर्मशिक्षा प्रदर्शनी के माध्यम से आध्यात्मिक प्रचार करना महत्वपूर्ण और बड़ा धर्म कार्य है! – महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती
1 min read
सनातन संस्था की प्रेस विज्ञप्ती !
दिनांक : 12.01.2025
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान सनातन धर्मशिक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन!
सनातन धर्मशिक्षा प्रदर्शनी के माध्यम से आध्यात्मिक प्रचार करना महत्वपूर्ण और बड़ा धर्म कार्य है! – महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती
प्रयागराज – सनातन धर्म की छोटी-छोटी बातों को आचरण में लाने के लिए सनातन धर्मशिक्षा प्रदर्शनी उपयोगी है। सनातन संस्था द्वारा आयोजित ‘सनातन धर्मशिक्षा प्रदर्शनी’ के माध्यम से हो रहा आध्यात्मिक प्रचार एक महत्वपूर्ण और बड़ा धर्म कार्य है। इस कार्य को मेरा हमेशा आशीर्वाद है। छह वर्ष पहले उज्जैन में कुंभ मेले के दौरान मेरा सनातन संस्था से नाता जुड़ा। तब से मेरा सनातन संस्था से लगातार संपर्क बना हुआ है, जिसके कारण मैं अपने आप को सनातन संस्था का सदस्य मानता हूं। *ऐसे भावपूर्ण उद्गार इंदौर के महानिर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती महाराज ने व्यक्त किए।*
प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान आयोजित ‘सनातन धर्मशिक्षा प्रदर्शनी’ का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन करने के बाद वे मार्गदर्शन करते हुए बोल रहे थे। स्वामी प्रणवानंद सरस्वती महाराज आदिवासी क्षेत्रों में हो रहे धर्मांतरण को रोकने और आदिवासी बच्चों को गुरुकुल के माध्यम से शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में हिंदू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळे और महाराष्ट्र के यवतमाल से भाजपा के पूर्व विधायक डॉ. संदीप धुर्वे उपस्थित थे। इस दौरान सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री चेतन राजहंस ने पूज्य महाराज को पूरी प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया।
*प्रदर्शनी में आध्यात्मिक ग्रंथों का प्रदर्शन!*
सनातन धर्मशिक्षा प्रदर्शनी कुंभ मेले के सेक्टर 19 में मोरी और मुक्ति मार्ग चौक पर लगाई गई है। यह प्रदर्शनी 12 जनवरी से 15 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक सभी के लिए खुली रहेगी। इस भव्य प्रदर्शनी में आध्यात्मिक, आयुर्वेदिक और धर्मशिक्षा से संबंधित ग्रंथ और चित्रफलक प्रदर्शित किए गए हैं। 13 भाषाओं में 366 से अधिक ग्रंथों में हिंदू जीवनशैली, संस्कृति, धर्म, अध्यात्म और राष्ट्र से जुड़ा अमूल्य ज्ञान भक्तों को प्राप्त होगा।
इस अवसर पर *सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री चेतन राजहंस ने भाविकों से आवाहन करते हुए कहा कि* कुंभ मेले में आए हुए और आने वाले सभी श्रद्धालु सनातन धर्म की सरल दिनचर्या, धर्म के वैज्ञानिक पहलू, और आनंदमय जीवन के लिए आवश्यक अध्यात्म सीखने हेतु सनातन संस्था द्वारा आयोजित इस सनातन धर्मशिक्षा प्रदर्शनी का लाभ अवश्य लें।
आपका नम्र,
*श्री. चेतन राजहंस,*
राष्ट्रीय प्रवक्ता, सनातन संस्था,
(संपर्क क्रं.: 77758 58387)
