जलीलपुर चौकी के सामने कल से ख़राब ट्रेलर बनी मौत की वज़ह
1 min read
जलीलपुर चौकी के सामने कल से ख़राब ट्रेलर बनी मौत की वज़ह
चंदौली/पड़ाव
जलीलपुर चौकी के ठीक सामने कल शाम से ख़राब ट्रेलर UP 65 KT 1709 खड़ी थी. मुग़लसराय की ओर से मोटरसाइकिल सवार होमगार्ड आ रहें थे. होमगार्ड राम नारायण की पत्नी की तबियत ख़राब की सूचना मिली तभी अपने साथी होमगार्ड सुरेश के साथ मुग़लसराय से दोनों निकले. जलीलपुर चौकी के सामने सड़क पर खड़ी ख़राब ट्रेलर के पीछे जा टकराई. सुबह 5:30 बजे का समय था. मोटरसाइकिल चालक सुरेश विश्वकर्मा पुत्र स्व.भोला विश्वकर्मा निवासी जाल्हुपुर थाना चौबेपुर की मौके पर ही मौत हो गई. ज़ब की दूसरे घायल होमगार्ड को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर ले जाया गया है, जहा पर डॉक्टर द्वारा घायल राम नारायण पांडे पुत्र स्व.कमला पांडे, निवाड़ी जाल्हुपुर उम्र लगभग 44 वर्ष निवासी जाल्हुपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को बीएचयू ट्रामा रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान दूसरे होमगार्ड की मौत हो गई. दोनों होमगार्ड की महाकुम्भ की वजह से मुगलसराय स्टेशन पर ड्यूटी लगी थी