October 3, 2025 19:29:02

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

अब सड़क पर उतरे व्यापारी कहां शहर में चार लेन सड़क बने, दबाव में सिक्स लेन बनी तो होगा संघर्ष 

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

अब सड़क पर उतरे व्यापारी कहां शहर में चार लेन सड़क बने, दबाव में सिक्स लेन बनी तो होगा संघर्ष

 

पीडबलूडीके अधिशासी अभियंता ने चौड़ीकरण पर दिया अपना स्पष्टीकरण

 

चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में आज प्रातः 10:00 बजे काली मंदिर से जीटी रोड की दोनों पटरी के व्यापारी गण शहर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले अपने दुकानों को बंद कर पूर्व

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक मोर्चा निकाला जो जीटी रोड सपा कार्यालय से वापस होकर पीडब्लूडी कार्यालय तक गया जहां पर यह सभा में बदल गया।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि कुछ कतिपय लोग जिनका जी टी रोड पर एक ईंट भी नहीं है वे लोग सड़क चौड़ीकरण के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि दीपावली के बाद ही पी डब्लू डी की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया था कि सुभाष पार्क से सपा कार्यालय तक शहर में फोर लेन बनेगा जिसके लिए विभाग ने दोनों पटरी पर नापी कर निशान भी लगा दिया है, योजना जब धरातल पर आ गई है तो कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ वश धरना प्रदर्शन पर उतर आए हैं जिनका पूर्व में भी विवादों से नाता रहा है।इनको व्यापारियों के हित से कुछ लेना-देना नहीं है। यदि इन लोगों के दबाव में कोई फेरबदल किया गया तो व्यापारी गण सड़क पर उतरकर संघर्ष करेंगे।

इस प्रकरण पर अपना स्पष्टीकरण करते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने बताया कि शासन द्वारा पड़ाव से गोधना मोड़ तक दो भागों में सिक्स लेन बनना है जिसमें पड़ाव से पं दीनदयाल उपाध्याय नगर के सुभाष पार्क तक सिक्स लेन उसके बाद बाजार में फोर लेन बनाया जायेगा, उसके बाद फिर सिक्स लेन बनना है।

इस मोर्चा व सभा में सर्वश्री आशुतोष जायसवाल, मंगल जायसवाल, रोहित पाल,आनंद गुप्ता,दीपक कुमार, राकेश कुमार,अशोक कुमार,अंकुर, मनोज पाण्डेय, शीतला प्रसाद, सरदार संता सिंह,कमल क्याल, राजकुमार,मु०जमील,बाबू निज़ाम,राजीव कुमार इत्यादि व्यापारी गण शामिल रहे।

Ain भारत न्यूज़

हंसराज शर्मा। mgs

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें