ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों में दलालों की भरमार
1 min read
ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों में दलालों की भरमार
AIN BHARAT NEWS
GHAZIPUR
Md Naem ahamed
गाजीपुर देवकली सरकारी अस्पतालों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दलालों की भरमार हो गई है।सभी जगहों पर दलाल अस्पताल में अन्दर घुस कर डाक्टरों से सेटिंग करके दलाली कर रहे हैं। डाक्टरों द्वारा बाहर की दवाई लिखी जा रहे। और ब्लड प्रेशर,शुगर, और खून की जांच बाहर लिखी जा रही है। जिला प्रशासन जान के अनजान बनी हुआ है। ग्रामीणों को दलालों से दिक्कत हो रही है।