लाल बहादुर शास्त्री क्रय विक्रय केंद्र के दुकानदारों ने बढ़े किराये का किया विरोध मुख्यमंत्री से की हस्तक्षेप की मांग
1 min read
लाल बहादुर शास्त्री क्रय विक्रय केंद्र के दुकानदारों ने बढ़े किराये का किया विरोध मुख्यमंत्री से की हस्तक्षेप की मांग
AIM भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs
चंदौली पीडीडीयू नगर…. लाल बहादुर शास्त्री क्रय विक्रय केंद्र के दुका नदारों ने नगर पालिका परिषद द्वारा मार्केट के किरायों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ अपना विरोध जताया है,जिसमें किरायेदारों के अध्यक्ष तरुण कुमार ने बताया कि 50 की जगह 1500,75 की जगह 1500 तथा 100 – 150 की जगह 2000 का किराया प्रस्तावित किया है जो कि गलत है। इसके लिए नगर पालिका परिषद प्रशासन से किरायेदारों ने घोर आपत्ती जताया परन्तु कोई सुनवाई नहीं होने पर हमलोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से इस संदर्भ हस्तक्षेप करने की मांग की है। इसके लिए किरायेदारों ने बैठक कर चार सूत्रीय मांग पर विचार करने की अपील भी किया है।
- उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका परिषद के कर निर्धारण अधिकारी द्वारा बोर्ड को गुमराह करने तथा बोर्ड द्वारा सर्वसम्मत पारित प्रस्ताव के विपरीत दुकानदारों से किराया वसूला जा रहा है जिससे दुकानदारों में रोष व्याप्त है।