पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज संगठन की बैठक बारा में हुई संपन्न
1 min read
पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज संगठन की बैठक बारा में हुई संपन्न
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो चीफ सतीश द्विवेदी प्रयागराज
कलम की ताकत ही पत्रकार को देती है पहचान, सुभाष शुक्ल
बारा,प्रयागराज ।पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज यूपी संघ की एक बैठक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पी सी पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को प्रयागराज के यमुनापार अंतर्गत बारा तहसील के पंचायत भवन परिसर में सम्पन्न हुई। जिसमें संगठन विस्तार परिचय पत्र नवीनीकरण के अलावा कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष पी सी पाण्डेय ने कहा कि आज के दौर में किसी भी पत्रकार के द्वारा लिखी गई खबर समाज के हित में उपयोगी होनी चाहिए। क्योंकि पत्रकार का प्रमुख कर्तव्य समाजोपयोगी होना चाहिए। बैठक में सभी ने संगठन के प्रति अपने अपने विचार रखे।
संगठन के जिलाध्यक्ष सुभाष शुक्ल ने जोर देकर कहा संगठन के विस्तार करने में हम सभी को एक जुट होकर लग जाना चाहिए, जिससे समय से सभी पत्रकार साथी का पहचान पत्र बन सकें।
अपने उद्बोधन में आगे कहा किसी पत्रकार साथी का उत्पीड़न कत्तई बर्दास्त नही किया जाएगा।
तहसील अध्यक्ष रबिन्द्र तिवारी ने आए हुए सभी पत्रकार साथियों का आभार ब्यक्त करते हुए कहा सभी पत्रकार साथी के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा समय समय पर बैठक में अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे। तहसील कोषाध्यक्ष राकेश कुशवाहा ने जोर देकर कहा संगठन का एक एक सदस्य संगठन के प्रति समर्पित रहे तभी संगठन हमारा मजबूत रहेगा।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष पी सी पाण्डेय, जिलाध्यक्ष सुभाष शुक्ल, तहसील अध्यक्ष रावेंद्र तिवारी, नीरज केसरवानी, राकेश कुशवाहा, माजिद अहमद, रवींद्र श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा, राहुल यादव, शिवकांत तिवारी, मो. अली, सुरेन्द्र पाल, सलीम अहमद, आशीष विश्वकर्मा, मनोज द्विवेदी, आशीष द्विवेदी, मनोज यादव, वितेन्द्र कुमार पांडेय, मनोज मिश्रा, इत्यादि लोग मौजूद रहे।