October 30, 2025 06:45:43

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर विकास खण्ड मेजा में मतदाताओं को दिलायी गई शपथ

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर विकास खण्ड मेजा में मतदाताओं को दिलायी गई शपथ

AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो चीफ सतीश द्विवेदी प्रयागराज

 

प्रयागराज।25 जनवरी 2025 दिन शनिवार को मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर विकास खण्ड मेजा प्रयागराज में संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी आनन्द प्रकाश पाण्डेय की अध्यक्षता में मतदाताओं को अपने मताधिकार का समुचित उपयोग वैधानिक ढंग से करने हेतु शपथ दिलायी गई। सर्वप्रथम एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने समस्त उपस्थित मतदाताओं को कतारबद्ध कराया तत्पश्चात संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी श्री पाण्डेय शपथ वचन बोलते और साथ में एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी अपना योगदान करते हुए उच्च स्वर में उन वचनों को दुहरावते हुए सभी मतदाताओं के साथ स्वतः भी शपथ ग्रहण किए।शपथ वचन इस प्रकार लिया गया….हम भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए,निर्भीक होकर,धर्म,वर्ग,जाति,समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।शपथ समाप्ति पर जिला मंत्री द्वारा भारत माता की जय का जोरदार नारा लगवाए और साथ में जय हिंद जय भारत कहलवाले हुए बहुत से देशभक्तों की याद में अमर रहे के नारे लगवाए।इस अवसर पर विकास खण्ड मेजा के बहुत से अधिकारी/कर्मचारी सहित आस पास तमाम गणमान्य जन उपस्थित रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें