काशी के बुनकर की बेटी अलीजा अंसारी को मिला दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने का मौका, पूरे यूपी से केवल तीन बच्चों को मिला है अवसर~
1 min read
काशी के बुनकर की बेटी अलीजा अंसारी को मिला दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने का मौका, पूरे यूपी से केवल तीन बच्चों को मिला है अवसर~
~~~~~~~~~~~~~~~~~
वाराणसीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित परीक्षा पे चर्चा-2025 कार्यक्रम में बनारस की अलीजा अंसारी का चयन हुआ है। यह कार्यक्रम देशभर के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और अलीजा का इस कार्यक्रम में भाग लेना उसके लिए गर्व की बात है। उत्तर प्रदेश से कुल तीन छात्रों का चयन हुआ है, जिनमें अलीजा अंसारी के साथ मुजफ्फरपुर और उन्नाव से भी दो अन्य छात्राएं शामिल हैं।
अलीजा अंसारी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं
बनारस के काजीपुरा खुर्द निवासी बुनकर फिरोज अहमद अंसारी की बेटी अलीजा अंसारी ने अपनी कक्षा-12 कला वर्ग की छात्रा के रूप में इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपना नाम दर्ज कराया। अलीजा के परिवार के लिए यह खुशी का पल है और अलीजा ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री से मिलना उनके जीवन का एक अविस्मरणीय अनुभव होगा। अलीजा ने यह भी बताया कि यदि मौका मिला, तो वह प्रधानमंत्री से यह सवाल करना चाहेंगी कि वह रोजाना आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे करते हैं और कैसे खुद को देश एवं दुनिया की समस्याओं से निपटने के लिए तैयार रखते हैं।
अलीजा के साथ दिल्ली जाएंगी उनकी कक्षाध्यापिका
अलीजा अंसारी को कार्यक्रम के रिहर्सल के लिए शुक्रवार को दिल्ली रवाना होना है। वह अपनी क्लास टीचर लीना केशवानी के साथ दिल्ली जाएंगी। दिल्ली में अलीजा और अन्य छात्रों को चार दिन तक विभिन्न प्रशिक्षण चरणों से गुजरने के बाद चयनित किया जाएगा, जिसके बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा यादव ने बताया कि छात्रा और उनकी कक्षाध्यापिका की दिल्ली यात्रा की पूरी व्यवस्था की जा रही है।
_________________
उत्तर प्रदेश से तीन छात्राओं का चयन
उत्तर प्रदेश से कुल तीन छात्राओं का चयन परीक्षा पे चर्चा-2025 के लिए हुआ है। अलीजा अंसारी के अलावा मुजफ्फरनगर के सनातन धर्म इंटर कॉलेज मीरापुर की कक्षा-10 की छात्रा हिमानी और उन्नाव के रायपुरगढ़ी स्थित राजकीय हाईस्कूल की छात्रा अनन्या बाथम को भी इस कार्यक्रम के शुरुआती चरण के लिए आमंत्रित किया गया है। इन तीनों छात्रों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने का मौका देगा।
