प्रयागराज में वांछित अपराधी गिरफ्तार:सरायममरेज पुलिस ने रेलवे फाटक के पास से पकड़ा गया
1 min read
                प्रयागराज में वांछित अपराधी गिरफ्तार:सरायममरेज पुलिस ने रेलवे फाटक के पास से पकड़ा गया
AiN भारत न्यूज़ क्राइम रिपोर्ट विधा सागर द्विवेदी प्रयागराज
प्रयागराज में पुलिस ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। गंगानगर जोन के थाना सरायममरेज पुलिस टीम ने धारा-137(2)/87 भारतीय न्यायिक संहिता के तहत वांछित अपराधी उमेश कुमार को गिरफ्तार किया।उमेश कुमार, जो महेन्द्र कुमार का पुत्र है और ग्राम लोहगजरी थाना सरायममरेज का निवासी है, को बरियारामपुर स्थित रेलवे फाटक के पास से पकड़ा गया। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त गंगानगर के पर्यवेक्षण और सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया के नेतृत्व में की गई।गिरफ्तारी में उप-निरीक्षक संजय कुमार मौर्य, उप-निरीक्षक उमाकांत और कांस्टेबल मनोज यादव की टीम शामिल रही। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।
