पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज तहसील इकाई प्रयागराज के बारा विधानसभा में 76 में गणतंत्र दिवस झंडा रोहण हुआ
1 min read
                पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज तहसील इकाई प्रयागराज के बारा विधानसभा में 76 में गणतंत्र दिवस झंडा रोहण हुआ
AiN भारत न्यूज़ क्राइम रिपोर्टर विद्यासागर द्विवेदी प्रयागराज
बारा की ओर से गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बारा तहसील चौराहा स्थित सोसाइटी के भवन पर गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज के प्रदेश अध्यक्ष श्री पीसी पांडे जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, राष्ट्रगान के साथ भारत माता की जय घोष पूरे बारा चौराहे पर गुंजायमान रहा, कार्यक्रम का आयोजन तहसील इकाई बारा अध्यक्ष रावेन्द्र तिवारी चामू ने किया, संचालन मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ने किया सोसाइटी के संचालक आलोक पाठक ने प्रसाद वितरण किया, कार्यक्रम के दौरान पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज के तहसील इकाई के साथी राकेश कुशवाहा, माजिद अहमद, राकेश मिश्रा, राहुल यादव, मो. अली, सुरेंद्र पाल,मो. सलीम,आशीष विश्वकर्मा, राजीव कुशवाहा,रंजीत भारतीया,बहादुर शर्मा,हरिज्ञान सिंह आदि सैकड़ो ग्रामीण सम्मानित साथी उपस्थित रहें।
