सनबीम स्कूल मुगलसराय में मनाया गया गणतंत्र दिवस, NCC व SCOUT के बच्चों ने झंडे को दी सलामी, परेड का किया प्रदर्शन
1 min read
सनबीम स्कूल मुगलसराय में मनाया गया गणतंत्र दिवस, NCC व SCOUT के बच्चों ने झंडे को दी सलामी, परेड का किया प्रदर्शन
सनबीम स्कूल मुगलसराय में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न
अतुल जायसवाल
Ain भारत news पड़ाव
पड़ाव….दुल्हीपुर स्थित सनबीम स्कूल मुगलसराय के वृहत, हरित प्रांगण में दिन रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन देशभक्ति पूर्ण माहौल में बड़े धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ कर्नल अमर सिंह व स्कूल की प्रधानाचार्या सौमिता चटर्जी द्वारा ध्वज फहराकर और राष्ट्रगान के साथ किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, 91 यू पी बटालियन एनसीसी, मुगलसराय के कमान अधिकारी व विशिष्ट सेना मेडल से सम्मानित कर्नल अमर सिंह ने एनसीसी कैडेटों की प्रभावशाली परेड की सलामी ली
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत एक से बढ़कर एक देशभक्ति कार्यक्रम संपन्न हुए जिसमें “मोको कहां तू ढूंढे बंदे मैं तो तेरे पास” के माध्यम से बच्चों ने एक देशभक्ति व सामाजिक संदेश दिया तथा “एलिस एंड द रैबिट” लघु नाटिका द्वारा गणतंत्र और लोकतंत्र का अंतर बड़े सहज तरीके से प्रस्तुत किया गया।
इस सुअवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सौमिता चटर्जी ने अपने संबोधन में संविधान के महत्व और नागरिकों के कर्तव्यों पर विस्तार से चर्चा की। विद्यालय के उप -प्रधानाचार्य श्री राम प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान की आत्मा का प्रतीक है। उन्होंने संविधान में निहित समानता, न्याय और स्वतंत्रता के अधिकारों को रेखांकित करते हुए कहा कि यही सिद्धांत हमारे देश को एक सशक्त और न्यायपूर्ण राष्ट्र बनाते हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम में 91 यू पी बटालियन के सूबेदार मेजर तेज गुरुंग, राजेश सिन्हा, सुनील कुमार राय, सीटीओ सचिन सिंह यादव सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक – शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और गणमान्य अतिथिगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
