प्रयागराज में हुए हादसे के बाद डीडीयू रेल प्रशासन अलर्ट मोड पर कुंभ स्पेशल ट्रेनो को निरस्त किया
1 min read
प्रयागराज में हुए हादसे के बाद डीडीयू रेल प्रशासन अलर्ट मोड पर कुंभ स्पेशल ट्रेनो को निरस्त किया
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs
चंदौली।पीडीडीयू नगर।महाकुंभ में हुए हादसे को लेकर डीडीयू रेल प्रशासन अलर्ट मोड पर है,
एहतियात के तौर पर महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
प्रयागराज में अत्यधिक भीड़ होने के कारण कुंभ स्पेशल ट्रेनों को अग्रिम आदेश तक निरस्त किया गया
डीडीयू जंक्शन पर इकट्ठा भारी भीड़ को नियंत्रित करने में आरपीएफ जीआरपी के जवानों की ड्यूटी लगी।
प्लेटफार्म पर इकट्ठी भारी भीड़ को स्टेशन के बाहर निकलने में जुटे आरपीएफ जीआरपी जवान,
प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ को और अत्यधिक भीड़ को देखते हुए डीडीयू रेलवे ने फैसला लिया है कि सभी स्पेशल ट्रेनो को स्थगित किया जाए।
प्लेटफार्म से यात्रियों को निकाल कर स्टेशन से बाहर किया गया
स्टेशन के प्रवेश द्वार पर बड़ी संख्या में यात्री कर रहे हैं प्रयागराज कुंभ स्पेशल ट्रेन का इंतजार लेकिन स्पेशल ट्रेनो के स्थगित होने पर सभी को घर लौटने की सलाह दी जा रही है।
शाम 6 बजे तक ट्रेनें बहाल नहीं की गई। जिस कारण अभी भी यात्रियों का दबाव स्टेशन पर बना हुआ है।
उधर दूसरी ओर कुंभ मेले से श्रद्धालुओं को तेजी से सर्कुलेट किया जा रहा है जिससे कुंभ मेला में भीड़ का दबाव कम किया जा सके।