वसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया
1 min read
वसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs
पीडीडीयू नगर।आज नगर एवं जिले में कई स्थानों पर सरस्वती माता की प्रतिमाओं को पंडाल में स्थापित कर बड़े ही धार्मिक वातावरण में पूजन हुआ, पूजा प्रारम्भ होते ही चारो तरफ बसंतोत्सव का शुभारंभ भी हो गया। माना जाता है कि आज से ही मौसम का मिजाज बदल जाता है,मौसम होलियाना हो जाता है, लोगों मन मस्तिष्क में नई तरंगें उठने लगती हैं। चारो ओर सरसो के फूलों से वातावरण बसंती हो जाता है। हिन्दू धर्म के लोग आज पीले रंगों के वस्त्र धारण करते है और रास रंग डुबते हैं देश के कई स्थानों पर इसे कामदेव की पूजा का पर्व भी मनाया जाता है।
आज बहुत से स्थानों पर होलिका स्थापित कर दिया जाता है, चारो ओर फगनुहट का अहसास होता है।
सरस्वती चौराहा धर्मशाला रोड के भारतीय बाल युवा संघ की प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र बिंदु बना है यहां स्थापित प्रतिमा लगभग बारह फीट ऊंचा है। इसके अतिरिक्त खोया गली, नईसटी,राममंदिर, हनुमानपुर,चातुर्भुजपुर्, कालि महाल,लाठ न o 2 ,स्टेशन परिसर, गल्ला मंडी,रवीनगर, शास्त्री कालोनी सहित कई विद्यालय परिसर आदि स्थानों पर सरस्वती प्रतिमा स्थापित की गई है।
