सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सरस्वती पूजन एवं विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम संपन्न
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सरस्वती पूजन एवं विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम संपन्न
प्रयागराज / सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सरस्वती पूजन एवं विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम बसन्त पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती पूजन एवं विद्यारम्भ संस्कार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक अनिल बाबू जायसवाल व प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी की उपस्थिति में विद्यालय के आचार्य बंधु भगिनी ने ज्ञान की आराध्य देवी माँ सरस्वती की पूजन एवं हवन आदि का आयोजन किया। इसी क्रम में भारतीय संस्कृति के अनुसार छोटे भैया बहिनों का विद्यारम्भ संस्कार भी किया गया एवं कार्यक्रम में 51 से अधिक अभिभावक अपने पाल्य का विद्यारम्भ संस्कार कराया। इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहिन एवं अखिल भारतीय रामायण मेला समिति व भारतीय संस्कृतिक परिषद प्रयागराज के सतीश चन्द्र गुप्ता, दुर्गेश दुबे तथा समाज के अन्यगणमान्य बन्धु भगिनी उपस्थित रहे।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि “सरस्वती पूजन सिर्फ आस्था ही नहीं हमारी संस्कृति और हमारे जीवन में विद्या के महत्व को दर्शाने की एक महत्वपूर्ण विधा है। सरस्वती पूजन का शुभारम्भ विद्या की आराध्य देवी माँ सरस्वती के पूजन के साथ प्रारम्भ करते हैं इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी ने परिसर में उपस्थित सभी भैया बहिनों का विद्यारम्भ संस्कार कर उनको अपना आशीर्वाद प्रदान किया।इस कार्यक्रम में विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में विद्यालय के भैया बहिनों ने माँ सरस्वती की आराधना की। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी ने अभिभावक बन्धु भगिनी को सूचना दी कि आज से ही सत्र 2025 – 26 के नये प्रवेश के लिए फार्म उपलब्ध है सभी बन्धु प्रतिदिन प्रातः नौ बजे से दोपहर तीन बजे के मध्य फार्म विद्यालय के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। अन्त में सभी अभिभावक बन्धु भगिनी का आभार ज्ञापन किया गया।
