डीजे की धून में थिरकते भक्तगणों ने किया मूर्ति का विसर्जन
1 min read
डीजे की धून में थिरकते भक्तगणों ने किया मूर्ति का विसर्जन
Ain भारत news
पड़ाव…….बसंत पंचमी के अवसर पर शहर के विभिन्न मोहल्लों में स्थापित देवी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। विसर्जन के पूर्व माता की झांकियां निकाली गई। इस दौरान भक्तगण डीजे की धून में थिरकते हुए नजर आए और दिन भर विसर्जन का दौर चलता रहा।
रविवार को बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पंडालों में माता सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना की गई। उसके बाद भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया और भक्तगण माता सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन की तैयारियों में जूट गए थे। डीजे और विसर्जन के लिए वाहन की व्यवस्था होने के बाद दोपहर से ही शहर में देवी प्रतिमाओं का विसर्जन का दौर शुरू हो गया। विभिन्न दुर्गा पंडालों में बाल स्पोर्टिंग क्लब रतनपुर की समिति द्वारा माता दुर्गा की विसर्जन यात्रा निकाली गई। विसर्जन यात्रा में माता के भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया। भक्तगण डीजे की धुन में थिरकते रहे, जमकर रंग गुलाल भी जमकर उड़े और आतिशबाजी भी हुई। विसर्जन यात्रा के द्वारा समितियों द्वारा दुर्गा प्रतिमाओं को शहर भम्रण कराया गया। शहर भ्रमण के बाद भक्तगण प्रतिमाओं को लेकर तालाब तट पर पहुंचे, जहां विधि विधानपूर्वक पूजा अर्चना के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया। चंदासी के दामोदर दास तालाब, में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन का दौर देर रात तक चलता रहा।
