जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में डालमिया सनबीम टीम ने 1-0 से हुई विजई
1 min read
जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में डालमिया सनबीम टीम ने 1-0 से हुई विजई
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र के तारापुर स्थित वन विभाग के खेल मैदान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता अशोका स्पोर्टिंग क्लब ताराजीवनपुर के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता का फाइनल मैच आजाद स्पोर्टिंग क्लब गाजीपुर व डालमिया सनबीम संघति के बीच खेला गया।
क्षेत्र के तारापुर खेल मैदान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अशोका स्पोर्टिंग क्लब ताराजीवनपुर के तत्वावधान चल रहे जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच आजाद स्पोटिंग क्लब गाजीपुर व डालमिया सनबीम संघति के बीच खेला गया। इसमें डालमिया सनबीम की टीम ने 1-0 से विजई रही। निर्णायक की भूमिका आजाद यादव ने निभायी। इस दौरान मुख्य अतिथि सकलडीहा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक यादव ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित करने का काम किया। इस दौरान इन्होंने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए बताया कि दोनों टीम खेल में अच्छा प्रदर्शन कर यहां तक पहुंचाने का काम किया है। विशिष्ट अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान विक्की यादव ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ियों को खेल खेल भावना से खेलने चाहिए। खेल में अक्षय प्रदर्शन करने वाले की तारीफ होतीहै। हार जीत तो खेल में एक सिक्के के दो पहलू जैसा होता है। मुख्य रूप से रामजन्म बागी एड, डॉ अनिल मोरे,कोच सलीम अंसारी, मोहम्मद बिस्मिल्लाह अंसारी, नितिन तिवारी एड, रवि शंकर यादव, संदीप केसरी, अरुण एड, नरेंद्र एड ,सन्नी यादव , सहित तमाम खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
