AIN भारत NEWS खबर भी असर भी राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)
1 min read
AIN भारत NEWS खबर भी असर भी राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)
___________________________
बिग ब्रेकिंग न्यूज
बालोतरा जिला डीएसटी एवं जोधपुर साइक्लोनर टीम की बड़ी कार्यवाही
बहुचर्चित विशनाराम मेघवाल हत्याकांड मामले में दो माह से फरार आरोपी हिस्ट्रीशीटर हर्ष दान गिरफ्तार,
धराद के वाव कस्बे के अलखनो ओलटो आश्रम से आरोपी गिरफ्तार।
बालोतरा डीएसटी एवं जोधपुर साइक्लोनर टीम की बहुचर्चित विशनाराम मेघवाल हत्याकांड मामले में बड़ी कार्यवाही, आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जोधपुर साइक्लोन टीम व बालोतरा जिला स्पेशल टीम ने हत्या के आरोपी हर्षदान चारण को गुजरात के धराद जिले के वाव कस्बे से अलखनो ओलटो आश्रम से किया गिरफ्तार, इससे पूर्व पुलिस टीमों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आधा दर्जन राज्यो व एक दर्जन जिलों में दी दबिशें, आरोपी पुलिस के भय से अपने ठिकाने बदलकर फरार चल रहा था, आरोपी पर डेढ़ दर्जन अलग-अलग मामले है दर्ज, बालोतरा एसपी ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था, बालोतरा पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने आज प्रेस वार्ता कर मामले का किया खुलासा, आरोपी की गिरफ्तारी में बालोतरा डीएसटी प्रभारी इमरान खान व कांस्टेबल उदयसिंह ने इस मामले में विशेष सराहनीय भूमिका निभाई है।
