निर्माणाधीन सरकारी पशु अस्पताल चढा़ भ्रष्टाचार की भेंट, घटिया सामग्री से करवाया गया भवन का निर्माण
1 min read
निर्माणाधीन सरकारी पशु अस्पताल चढा़ भ्रष्टाचार की भेंट, घटिया सामग्री से करवाया गया भवन का निर्माण
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज।शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ओढगी तरहार पश्चिम तालाब के उत्तर वर्षों से बन रहा सरकारी पशु अस्पताल भवन निर्माण में ठेकेदार द्वारा सरकारी मानक की धज्जियां उड़ाते हुए दीवार खड़ी कर छत डाल दिया गया। भवन निर्माण में छत स्लेप डालने में अति घटिया किस्म की बालू एवं जंग लगी घटिया किस्म की सरिया इस्तेमाल की गई। ठेकेदार द्वारा भवन निर्माण की नींव से ही ठेकेदार द्वारा लीपापोती का खेल शुरू किया गया था। ठेकेदार के इस कारनामे की शिकायत ग्रामीणों द्वारा उत्तर प्रदेश सीएम हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराई गई थी इसके बाद दो-चार दिन तक कार्य की गुणवत्ता में ठेकेदार द्वारा कुछ सुधार तो लाया गया परंतु वह ज्यादा दिन तक नहीं चला। पशु अस्पताल भवन के निर्माण में नीव में ना कोई पिलर है ना कोई कालम है सिर्फ शादी दीवारें नंबर दो नंबर तीन की ईंटों से जोड़ दी गई।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान तथा सरकारी पशु अस्पताल के डॉक्टर से भी किया पर ठेकेदार को कोई फर्क नहीं पड़ा।
