नहर के किनारे मिर्गी का दौरा आ जाने से युवक की मौत
1 min read
नहर के किनारे मिर्गी का दौरा आ जाने से युवक की मौत
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज ।। प्रयाग प्रभात न्यूज यमुनानगर (बारा)
तहसील क्षेत्र के कौंधियारा थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है,जहां मिर्गी का दौरा पड़ने से एक युवक की नहर किनारे मौत हो गई। मृतक की पहचान भभोखर गांव निवासी पंचम लाल चौधरी के रूप में हुई है, जो बृजलाल के पांच पुत्रों में से एक था। घटना का पता तब चला, जब कौंधियारा पाल बस्ती की पुलिया से लगभग 100 मीटर की दूरी पर ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और उसके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए एसआरएन अस्पताल प्रयागराज भेज दिया।
