पशु तस्करी से संबंधित एक वांछित गिरफ्तार
पशु तस्करी से संबंधित एक वांछित गिरफ्तार
पीडीडीयू नगर(चंदौली)
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा पंजीकृत अभियोगों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली विनय कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उ.नि. राजेश राय मय हमराह द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 228/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 325 बीएनएस से सम्बन्धित मुकदमें में वांछित अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र स्व0 रामधनी निवासी रैपुरिया थाना चुनार जनपद मिर्जापुर को कटरिया अन्डर पास थाना क्षेत्र अलीनगर जनपद चन्दौली के पास से गिरफ्तार किया।जिसपर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।
