उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पेट्रोल पम्प संचालकों के साथ”नो हेलमेट नो फ्यूल”के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित
1 min read
उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पेट्रोल पम्प संचालकों के साथ”नो हेलमेट नो फ्यूल”के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित
Ain भारत news
हंसराज शर्मा
पीडीडीयू नगर(चंदौली)
शासन के मंशानुरूप एवं जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर आलोक कुमार की अध्यक्षता में पेट्रोल पम्प संचालकों के साथ शासन द्वारा दिए गए निर्देश”नो हेलमेट नो फ्यूल”के परिप्रेक्ष्य में तहसील सभागार,पं०दीनदयाल उपाध्याय नगर में एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में पेट्रोल पम्प संचालाकों को शासन के निर्देशों से अवगत कराया गया तथा उक्त नियम का कड़ाई से अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बैठक में उक्त शासनादेश के क्रियान्वयन में पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा आ रही व्यवहारिक समस्याओं को साझा किया गया। बैठक में क्षेत्राधिकारी, आशुतोष सिंह,पूर्ति निरीक्षक, शिवाश्रय सिंह तथा पेट्रोल पम्प संचालक,शब्बीर अली, सुरेन्द चौहान,संजीव कुमार,अभिनव,मनोज कुमार,रंजीत प्रसाद, सुधीर जायसवाल, चोलेश्वर कुमार राहुल व रवि यादव उपस्थित रहे। पेट्रोल पम्प संचालाकें को उक्त शासनादेश के अनुपालन में किसी प्रकार की समस्या या दिक्कत आ रही है तो अधोहस्ताक्षरी, क्षेत्राधिकारी,थानाध्यक्ष आदि को तत्काल सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।पेट्रोल पम्प संचालकों को अवगत कराया गया कि ग्राहकों को यह अवश्य अवगत कराते जाए कि आप यदि बिना हेलमेट के वाहनों में तेल लेते है तो सीसीटीवी कैमरा फुटेज व अन्य माध्यमों से परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा नियमानुसार चालान किया जा रहा है जिसे आपको क्षति उठानी पड़ सकती है।हेलमेट लगाकर गाडी चलाना आपके लिए व आपके परिवार के लिए बहुत ही आवश्यक व सुरक्षित माध्यम है इसका प्रयोग अवश्य करें। ग्राहकों को बताया जाए कि यह आपके फायदे के लिए किया जा रहा है जिससे आप सुरक्षित अपनी यात्रा पूर्ण कर घर पहुंच सके।ग्राहकों को लगातार जागरूक करने की आवश्यकता है।
