भीतरी बाजार में एक दुकान से मोबाइल उड़ा लगाए चोर
1 min read
भीतरी बाजार में एक दुकान से मोबाइल उड़ा लगाए चोर
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाजीपुर देवकली ब्लाक के अंतर्गत भीतरी बाजार में आज दिन में करीब 3 बजे जनरल स्टोर की दुकान में समान लेने गए कुछ लड़कों ने वहां से मोबाइल चुरा कर निकल गए वो भी बड़ौदा यूपी बैंक के बगल से आए दिन चोर चोरी को अंजाम दे रहे है । भीतरी बाजार में पुलिस चौकी होने के बाजूद भी चोरों के होसले बुलन्द है।
