सिवाना पुलिस की अवैध डोडा चुरा तस्करी प्रकरण में बड़ी कार्यवाही वांछित मुलजिम गिरफ्तार।
1 min read
सिवाना पुलिस की अवैध डोडा चुरा तस्करी प्रकरण में बड़ी कार्यवाही वांछित मुलजिम गिरफ्तार।
AIN भारत न्यूज राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)
सिवाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा तस्करी मामले में बड़ी कार्यवाही, एनडीपीएस एक्ट मामले में वांछित मुलजिम गिरफ्तार।
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष पुलिस अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्रीमती नीरज शर्मा वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरविजन में दिनेश थानाधिकारी सिवाना के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वांछित मुलजिम अमृत बावरी उर्फ राहुल को एनडीपीएस एक्ट प्रकरण में गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।
घटना विवरणः- ज्ञात रहे कि दिनांक 14 अप्रैल 2024 को पुलिस टीम द्वारा सरहद रमणिया में नाकाबंदी के दौरान तीन स्कॉर्पियो रुकवाकर स्कॉर्पियो गाड़ी में भरा अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त कुल 1250 किलोग्राम व तीन पिस्टल बरामद कर उसमें सवार खियाराम, कुम्भाराम, ओमप्रकाश, अनाराम, कमलेश व जोगाराम को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मुकदमा संख्या 105 दिनांक 15.04. 2023 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- गिरफ्तारसुदा मुलजिमान ने बरामद डोडा पोस्त अमृतलाल बावरी उर्फ राहुल व अशोक गुर्जर से खरीदकर लाना बताया था। बरामदा डोडा पोस्त के मुख्य सरगना कौशलाराम लेघा को गिरफ्तार कर अन्वेषण किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। इसी क्रम में बरामद डोडा पोस्त के खरीददार हीराराम, राणाराम, अचलराम उर्फ अचलसिंह, बाबुलाल, हिमताराम, कृष्णकुमार को पूर्व में गिरफ्तार किया था। उक्त प्रकरण में बरामदा डोडा पोस्त का सप्लायर वांछित आरोपी अमृतलाल उर्फ राहुल को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर मुलजिम अमृतलाल को बरामद डोडा पोस्त की खरीद फरोख्त के बारे में विस्तृत पुलिस पुछताछ अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
