समदड़ी पुलिस द्वारा बादशाह खान हत्याकांड मामले में 10000 रूपये का ईनामी अपराधी गिरफ्तार।
1 min read
समदड़ी पुलिस द्वारा बादशाह खान हत्याकांड मामले में 10000 रूपये का ईनामी अपराधी गिरफ्तार।
AIN भारत न्यूज राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)
समदड़ी पुलिस द्वारा बहुचर्चित बादशाह खान हत्याकांड मामले में वांछित दस हजार रुपए का इनामी अपराधी गिरफ्तार।
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्रीमती नीरज शर्मा वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरवीजन में ओमप्रकाश थानाधिकारी समदड़ी द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा गत वर्ष बादशाह खान के हत्याकांड प्रकरण में वांछित 10000 रूपये का ईनामी अपराधी रमेश कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरणः ज्ञात रहे कि दिनांक 14.02.2024 को सूचना मिली कि सरहद जेठन्तरी में
लादुनगर रोड़ पर एक लावारिश व्यक्ति की लाश पड़ी है। वगैरा सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। शव को सीएचसी समदड़ी मोर्चरी रूम में रखवाकर पुलिस द्वारा मृतक की पहचान हेतु सोशल मीडिया पर मृतक के फोटो वायरल किये गये। जिस पर मृतक की पहचान बादशाह खॉ पुत्र शेरखॉ जाति मुसलमान निवासी बालोतरा पुलिस थाना बालोतरा हाल अलानियावास पुलिस थाना थावला जिला नागौर के रूप में हुई, मृतक की गुमशुदगी पुलिस थाना थाबला में दर्ज होना ज्ञात होने एवं मृतक के परिजन की रिपोर्ट पर। समदड़ी पुलिस द्वारा अज्ञात मुलजिमानों के विरूद्ध हत्या का प्रकरण संख्या 25/2024 धारा 302, 201, 384 भादस. पुलिस थाना समदड़ी में दर्ज कर पुलिस अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः- इस हत्याकांड मामले को गंभीरता से लेते पुलिस टीम का गठन कर गठित पुलिस टीम ने तकनिकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए अलग- अलग जगहों पर दबीश दी जाकर प्रकरण में वांछित मुलजिम केसाराम, राजूराम, प्रकाश, चन्दाराम व जेठाराम को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
