मार्बल इंडस्ट्रीज रीको एरिया कार्य कारिणी का विस्तार किया.
1 min read
मार्बल इंडस्ट्रीज रीको एरिया कार्य कारिणी का विस्तार किया.
Ain भारत न्यूज़
नागौर जिला ब्यूरो
अब्दुल खालिक चौहान
खबर भी असर भी
मकराना 13फ़रवरी
अध्यक्ष भागु राम आंवला की अध्यक्षता मे 9फ़रवरी को मीटिंग का आयोजन रख कर सर्व सहमति से निम्नलिखित पदों के पदाधिकारी का चेयन हुआ.
उपाध्यक्ष पद के लिए शिव कुमार शर्मा सचिव पद के लिए श्री कैलाश टांक सेह सचिव पद के लिए अरुण कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष पद के लिए महेंद्र मोदानी एवं सलाहकार के तोर पर सुनील धुत गिरधारी मुंदलिया हनुमान राम डूडी सभी पदाधिकारी को प्रस्थाव लेकर ध्वनि मत से पारित करते हुए चेयन किया. तत्पश्चात रीको इंडस्ट्रीयल एरिया के अध्यक्ष श्री भांगू राम जी आंवला ने सभी पदाधिकारीयों की स्वागत मलाए पहनकर धन्यवाद किया.
