September 17, 2025 03:56:53

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

अबला एवं दलित महिलाओं पर दबंगों ने किया हमला लाचार पर बरसाए हाथ और लात।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

अबला एवं दलित महिलाओं पर दबंगों ने किया हमला लाचार पर बरसाए हाथ और लात।

 

Ain भारत News ब्यूरो रिपोर्ट कौशाम्बी

 

आधी रात को कई घंटे तक घर के बाहर सैकड़ो दबंगों ने मचाया उत्पात

 

कौशाम्बी सराय अकिल थाना क्षेत्र के इमली गांव में दलित परिवार के ऊपर मंगलवार की रात्रि दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया है दलित परिवार के घर में पहले पहुंचे तीन दबंगों ने परिवार की मां बेटी को बेरहमी से लात जूता घूसा लाठी डंडा से पीट कर लहूलूहान कर दिया है उसके बाद देखते-देखते गांव के सैकड़ो दबंग लाठी डंडा लेकर के दलित महिलाओं के घर पहुंच गए और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे दलित महिलाओं के घर में उन्हें जिंदा जलाने के मकसद से आग लगाने का प्रयास किया गया जानकारी मिलने के बाद जब महिलाओं के परिवार के लोग भी घर पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई है मामले की शिकायत लेकर दलित महिला मां बेटी सराय अकिल थाना पहुंची जहां उनकी एप्लीकेशन लेकर मुकदमा दर्ज कर दबंग की गिरफ्तारी करने के बजाय उन्हें डांट फटकार कर भगा दिया गया है बुधवार की सुबह मां बेटी पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंची है और शिकायती पत्र देकर दबंग की करतूत को बताया है

 

जानकारी के मुताबिक पूजा देवी पासी पुत्री सुपारी लाल पासी निवासी इमली गांव थाना सराय अकिल 11 फरवरी की शाम अपने घर में अपनी मां कलावती के साथ मौजूद थी इसी बीच गांव के कमला मिश्रा पुत्र कृपा शंकर मिश्रा उर्फ पुजारी वा मोहित और अमित लाठी डंडा लेकर उसके घर पर चढ़ गए और घर में घुसकर मां बेटी पर लाठी डंडे लात जूता घूसा से हमला कर घायल कर दिया जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गाली गलौज कर बेरहमी से लात घूसा जूता डंडा से मारा पीटा देखते-देखते आरोपी कमला मिश्रा के सैकड़ो समर्थक लाठी डंडा लेकर चढ़ आए और पूजा के पिता वा अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की है 6 घंटे तक आधी रात में गाली गलौज उपद्रव अत्याचार आरोपी करते रहे पूजा के मुताबिक आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि इन पासियो के पूरे घर में आग लगा कर जिंदा जला दो इसके पहले भी कई बार हमला मारपीट की गई है थाना पहुंचने पर पुलिस ने सुनवाई नहीं की जिस पर बुधवार की पीड़ित महिलाएं पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंची है।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें