कौन है जिसके निर्देश पर शुरू हुई है ग्राम पंचायत में वसूली।
1 min read
कौन है जिसके निर्देश पर शुरू हुई है ग्राम पंचायत में वसूली।
Ain भारत News ब्यूरो रिपोर्ट कौशाम्बी
शासन से आने वाली टीम की आवभगत के लिए ग्राम पंचायत से हो रही दो दो हजार की वसूली
कौशाम्बी जिले में बढ़ते भ्रष्टाचार के बाद शासन ने ग्राम पंचायत की जांच कराने का निर्देश दिया है ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की जांच किए जाने के लिए शासन से टीम आ रही है इसके लिए शासन स्तर से टीम गठित कर जांच कराई जाती है इधर फिर शासन स्तर की कोई टीम जिले में आने की सुगबुगाहट है इसको लेकर के टीम की आवाभगत में होने वाले खर्च को एकत्रित करने का निर्देश विकास भवन के एक हाकिम द्वारा ग्राम पंचायत को दे दिया गया है निर्देश मिलने के बाद ग्राम पंचायत से दो दो हजार की वसूली शुरू हो गई है अब सवाल उठता है की टीम के आवा भगत के लिए यह दो दो हजार की अवैध वसूली कहां तक जायज है आखिर टीम से क्या छुपाया जाना है और उनके आवाभगत में कितना खर्च होना है या फिर टीम का मुंह बंद करने के लिए उनको कुछ नोटों को पैकेट की गड्डी देना पड़ेगा जिसको पूरा करने के लिए वसूली शुरू हो गई है यह तमाम सवाल खड़े हैं ग्राम पंचायत से दो दो हजार की शुरू हुई वसूली के मामले की यदि शासन ने जांच कराई तो विकास भवन के अधिकारियों के भ्रष्ट कारनामों का खुलासा होगा दो दो हजार की वसूली की चर्चा मिलते ही तमाम ग्राम प्रधानों में विकास भवन के अधिकारियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है अधिकारियों के बारे में उल्टी सीधी बातें कर रहे हैं लेकिन ग्राम प्रधानों द्वारा उल्टी सीधी बातों को सार्वजनिक तरीके से लिखना कहना अनुचित होगा।