दहेज के लालचियों ने मेरी बहन को मार डाला’:ससुरालियों ने जबरन सुसाइड नोट लिखवाया; प्रयागराज में सुसाइड करने वाली ज्योति के भाई का दर्द
1 min read
दहेज के लालचियों ने मेरी बहन को मार डाला’:ससुरालियों ने जबरन सुसाइड नोट लिखवाया; प्रयागराज में सुसाइड करने वाली ज्योति के भाई का दर्द
AiNभारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज। शादी के कुछ दिन तो सब ठीक ठाक रहा, लेकिन बाद में ससुराल वाले 15 लाख रुपए और एक फॉर्च्यूनर की मांग करने लगे। बहन को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। रोज जीजा शराब पीकर मारपीट करते थे। ससुरालीजनों ने ज्योति की हत्या कर शव पंखे में लटका दिया। जब तक वह हम लोग पहुंचते घटनास्थल से सारे साक्ष्य मिटा दिए। पुलिस को एक सुसाइड नोट दिखाया, जिसमें लिखा था कि ‘मैं जिंदगी से ऊब गई हूं उन्होंने बताया कि आशंका है’ ये जबरन लिखवाया गया है। ज्योति बहुत होशियार और निडर थी। वह कई सालों से बाहर रहकर पढ़ाई की थी, इसलिए वह हर हालातों से लड़ना सीख गई थी। दहेज के लालची ससुरालीजनों ने उसकी हत्या कर दी।’ये दर्द प्रयागराज में फांसी लगाकर सुसाइड करने वाली ज्योति के भाई प्रदीप शिवहरे का। उनका आरोप है कि बहन ने सुसाइड नहीं किया है, लोकल पुलिस भी उनका सपोर्ट नहीं कर रही है। *पहले जानिए पूरा मामला…* कर्नलगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मी टॉकीज के पास माधव कुंज में रहने वाले संदीप जायसवाल कापी-किताब का कारोबार है। 10 फरवरी को उनकी पत्नी ज्योति शिवहरे (32) का शव फंदे से लटका मिला। ज्योति शिवहरे कानपुर के नरवल की रहने वाली थीं कानपुर निवासी ज्योति के भाई प्रदीप शिवहरे ने बताया-सबसे छोटी बहन ज्योति उर्फ बिट्टी एमएससी व एमएड कर चुकी थी। ज्योति का विवाह 28 नवंबर 2024 को प्रयागराज कटरा निवासी संदीप जायसवाल से हुआ था।बहन की ससुराल में पति संदीप के अलावा मां उर्मिला जायसवाल, सुनील जायसवाल की पत्नी नैंसी जायसवाल, छोटा भाई मंटू उर्फ अरुण व ननद अलका जो शादीशुदा है। सभी लोगों की ज्वाइंट फैमिली है। एक की मकान में रहते हैं। ससुरालीजनों ने हत्या कर पंखे पर लटकाया है।भाई प्रदीप शिवहरे ने बताया- 5 फरवरी को बहन से मिलने उसके ससुराल गए थे। ससुराल के सभी लोग उनसे मुलाकात की। लेकिन, बहनोई संदीप जायसवाल उनसे मिलना उचित नहीं समझा। वह काफी देर रुके। लेकिन, वह उनसे मिलने नहीं आए।9 फरवरी को बड़ी बहन प्रतिभा कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गई थी। उसने ज्योति को रात 10 बजे तक फोन से बातचीत हुई थी। तब बहन ज्योति ने बताया था कि संदीप रोज दारू पीकर आते है और घर में चिकन बनता है। वह इन सब का विरोध करती थी। इसके बाद फोन काट कर बात करके काम करने चली गई। रात 12 बजे फोन किया, तो बहन का फोन नहीं रिसीव हुआ, तो उसने संदीप को फोन मिलाया। जब दोनों लोगों फोन नहीं रिसीव हुआ तो थोड़ा परेशान हुई।भाई प्रदीप शिवहरे ने बताया-इसके बाद ज्योति के पति संदीप ने मंझली बहन विभा के पास सोमवार सुबह 10 बजे फोन करके बताया कि ज्योति की तबीयत बहुत खराब है। देख जाओ आकर, इतना कहकर फोन काट दिया। बहन विभा ने मुझे फोन करके जानकारी दी। जिसके बाद उसने अपने बहनोई को फोन किया, तो बताया कि ज्योति ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली है। वे निजी साधन से दोपहर 1 बजे बहन की ससुराल प्रयागराज के कटरा लक्ष्मी टॉकीज के समीप माधव कुंज पंहुचे तो घटना के बारे में जानकारी दी गई। मामले की उच्चाधिकारियों से शिकायत की। जिसके बाद वीडियो ग्राफी के साथ पोस्टमॉर्टम हुआ।भाई प्रदीप शिवहरे ने बताया- बहन की ससुराल प्रयागराज पहुंचे, तो मालूम हुआ कि ज्योति का शव पंखे पर लटका पाया गया। ज्योति पढ़ने में बहुत होशियार थी। सरकारी नौकरी करना चाहती थी। उसका सपना था कि वह सरकारी टीचर बन कर अपने पैरों पर खड़ी हो सके। मां गोमती बोली-मेरी बेटी को ससुराल वालों ने मिलकर मार डाला इतना कह कर वह बेहोश गई, रिश्तेदार समेत आसपास के लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे। कर्नलगंज इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार इंस्पेक्टर ने बताया-मामला संज्ञान में है, जांच हो रही है। परिवार का बयान दर्ज होगा।