October 4, 2025 09:30:54

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

पचरंगी पगड़ी में सजे मनकामेश्वर, धाम के आंगन में महाशिवरात्रि की तैयारियां शुरू, किया जा रहा यह काम

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

पचरंगी पगड़ी में सजे मनकामेश्वर, धाम के आंगन में महाशिवरात्रि की तैयारियां शुरू, किया जा रहा यह काम

 

AiNभारत न्यूज़ ब्यूरो चीफ सतीश द्विवेदी प्रयागराज

 

लालापुर प्रयागराज। महाशिवरात्रि को देखते हुए लालापुर भटपुरा में स्थित मनकामेश्वर मंदिर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। मनकामेश्वर मंदिर के मुख्य शिखर की धुलाई, मंदिर के रंग-रोगन (पुताई), कुंड की सफाई,व अन्य परिसर आदि की सफाई की जा रही है मनकामेश्वर मंदिर में शिवनवरात्रि महापर्व 17 फरवरी से 26 फरवरी तक नौ दिनों तक मनाया जाएगा। लालापुर भटपुरा के प्रधान शंकरलाल पांडे ने बताया कि पिछली बार महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखों श्रद्धालु मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे थे, इस बार भी इतने ही श्रद्धालु आने की उम्मीद लगाई जा रही है। महाशिवरात्रि के लिए मनकामेश्वर मंदिर के रजत दीवारों की सफाई का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। महाशिवरात्रि पर शिवलिंग के दर्शन, पूजन के लिए देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मनकामेश्वर मंदिर आएंगे।10 दिन तक भगवान भोलेनाथ अलग-अलग रूपों में भक्तों को दर्शन देंगे। श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन के लिए इस बार प्रमुख बदलाव किए गए हैं। हर जगह पर संकेतक लगाए जाएंगे, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को पता चल सके कि उन्हें कहां से प्रवेश करना है। इस बार ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन करवाने के लिए सामान्य वीवीआईपी, बुजुर्ग, दिव्यांग सभी के लिए अलग व्यवस्था बनाई जा रही है। इसके लिए प्रबंध समिति सदस्यों, पुजारियों, मंदिर से जुड़े मानसेवियों, प्रशासनिक अफसरों से विचार किया जा रहा है।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें