प्रयाग राज बारा लालापुर अन्तर्गत
1 min read
प्रयाग राज बारा लालापुर अन्तर्गत
भक्तों से भरी डाला मैजिक अनियंत्रित होकर पलटी 8 से 10 लोग घायल
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
सूचना पर अविलंब पहुंचे लाला पुर थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा और अपने गाड़ी से उनको अस्पताल पहुचाया
यह सभी भक्त मसूरियन माई धाम अमिलिया तरहार दर्शन करने जा रहे थे
मामला जनपद प्रयागराज लाला पुर थाना अंतर्गत लालापुर ग्राम सभा भट पुरा गाँव का है जहां पर आज सुबह लगभग 11:00 बजे डाला मैजिक u p,73 t 0686 यात्रियों से भरी हुई थी लगभग 25 से 30 लोग उसमें सवार थे ग्राम सभा लालापुर के भटपुरा के शिव कुमारी इंटर कालेज के पास अनियंत्रित होकर पलट गई यह सभी लोग मसूरियन माई धाम अमिलिया तरहार में आज शुक्रवार के दिन मां के दर्शन करने जा रहे थे तभी शिवकुमारी इंटर कॉलेज के पहले टर्निंग पॉइंट पर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें कई लोग घायल हो गए यह सभी लोग जनपद कौशांबी संया सरावा कुणापुर के रहने वाले वाले हैऔर आज शुक्रवार के दिन दर्शन करने जा रहे थे जैसे ही आसपास के लोगों को सूचना मिली तत्काल मौके पर पहुंचे और लाला पुर थाना प्रभारी को सूचित किया लालापुर थाना प्रभारी बिना विलंब किए वहां तत्काल पहुंचे और मरीज अस्पताल भेजा घायल होने गाड़ी नम्बर u p 73 t 0 686