नारीबारी में अवैध अस्पतालों की भरमार, मरीजों के साथ हो रहा खिलवाड़
1 min read
नारीबारी में अवैध अस्पतालों की भरमार, मरीजों के साथ हो रहा खिलवाड़
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता जितेन्द्र पांडेय की ख़ास रिपोर्ट खबर भी असर भी कौंधियारा
प्रयागराज
मौसम के उतार चढ़ाव के चलते सर्दी, जुकाम और बुखार के अलावा अन्य बीमारियों ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। इसके विपरीत अस्पताल संचालकों द्वारा केवल धनकमाऊ रवैया अपनाने के साथ-साथ मरीजों पर खास ध्यान नहीं दिया जाता। मानकों की खुलेआम अनदेखी करते हुए नए नए अस्पताल खोले जा रहे हैं। इस तरह के कई अस्पताल हैं,जहां कुशल डॉक्टर एवं पैथॉलाजी लैब भी नहीं हैं। शिकायत करने पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है। इन अस्पतालों में जाने पर मरीजों की हालत कैसी भी हो, भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया जाता है। बाद में स्थिति बिगड़ने पर दूसरे अस्पताल में रेफर कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। इसी वजह से गलत इलाज के चलते कई लोगों की मौत हो जाती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ अस्पतालों का सीएमओ के यहां से रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। वहीं कुछ लोग मेडिकल स्टोर के लाइसेंस पर क्लीनिक चला रहे हैं। सड़क किनारे लगे बोर्ड में शहर के नामीगिरामी डॉक्टरों के नाम लिखे रहते हैं,जबकि उस डॉक्टर को भी कोई जानकारी नहीं है। बिना किसी डिग्री के ही पैथॉलाजी लैब,क्लीनिक, अस्पताल, एक्सरे टेक्नीशियन अपना काम कर रहे हैं। विभागीय अधिकारी जेब भरने में लगे रहते हैं।
