पीएसी जवान ने महाकुंभ मेला में उड़ीसा से आए श्रद्धालु की मदद की
1 min read
पीएसी जवान ने महाकुंभ मेला में उड़ीसा से आए श्रद्धालु की मदद की
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
पीएसी बल महाकुंभ मेला में सहयोग, समर्पण, सतर्कता के साथ श्रद्धालुओं की मदद करने में अग्रणी रहा। महाकुंभ मेला में श्रद्धालु हरोलाल जो निवासी- उमुरकोटे, नवरंगपुर, उड़ीसा से 02 दिवस पहले अपने परिवार वालों से बिछुड़ जाने के उपरांत इधर-उधर भटकते हुए मामा भांजा चौराहा के पास आ पहुंचे और रोने लगे। ड्यूटी पर तैनात 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा “डी” दल के आरक्षी राहुल ने उनके पास जाकर समस्या पूछी जिससे उनके परिवार वालों से मिलाया। वहां उपस्थित आम जन मानस द्वारा जवानों कि भूरिं भूरिं प्रशंसा की गई। अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी सुजीत पांडेय द्वारा उक्त जवानों के इस साहसिक कार्य की प्रसंशा करते हुए
