अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियायन के अन्तर्गत अंतर्जनपदीय गैंग का भाण्डाफोड़

प्रयागराज, थाना फाफामऊ.
03 जून 2022,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज अजय कुमार पांडेय द्वारा अपराध एवम अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियायन के अन्तर्गत अंतर्जनपदीय गैंग का भाण्डाफोड़
02 देशी पिस्टल और 01 तमंचा बरामद ।
फ़ायरिंग कर हत्या करने की घटना में प्रयुक्त टाटा सफ़ारी कार भी बरामद
बरामद एक पिस्टल 0.30 बोर की है जिसकी क़ीमत क़रीब 2,00,000 रुपए है। यह वाराणसी के किसी बदमाश से ली गई थी। उसके बारे में पूछ ताछ जारी है
अभी तक सरग़ना ख़ुर्शीद अहमद समेत कुल 03 कुख्यात बदमाश गिरफ़्तार हुए हैं।
गैंग में कुल 12 बदमाश होने की संभावना। बाक़ी की गिरफ़्तारी के लिए टीमें काम कर रही हैं बदमाश प्रयागराज, वाराणसी और प्रतापगढ़ के सामने आए हैं । फाफामऊ की घटना के बाद कुख्यात बदमाशों ने पितईपुर, थाना मान्धाता अन्तर्गत मक़बूल और डंगर बानो के यहाँ शरण ली थी।
शानदार वर्क आउट, गिरफ़्तारी और बरामदगी करने वाली टीम को 25,000 रुपए का ईनाम।