जनपद चंदौली बबुरी के बिंदु पुरवा में गरजा बाबा का बुलडोजर।

जनपद चंदौली बबुरी के बिंदु पुरवा में गरजा बाबा का बुलडोजर।
चंदौली वर्षो पुराना कब्जा हुआ भूमि माफियाओं से मुक्त नाले पर भूमि माफियाओं ने किए थे कच्चे और पक्के निर्माण पक्के निर्माण के अभी ध्वज होना बाकी है। बरसात में पानी जमा होने से फैलती थी। संक्रामक बीमारियां सांसद प्रतिनिधि एवं स्थानीय निवासी संतोष गुप्ता ने उठाए सवाल सरकारी जमीन पर कैसे बना सरकारी पैसे का शौचालय आखिर किसने पास के शौचालय का पैसा क्या ग्राम प्रधान एवं राजस्व कर्मी सरकारी भूमि से अनजान जांच कर कराकर दोषियों को दंडित करने की मांग की। *रिपोर्ट संदीप कुमार मंडल प्रभारी वाराणसी*