October 5, 2025 19:00:03

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

आज यूपी/बिहार से बड़ी व महत्वपूर्ण खबरों पर एक नजर

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

*यूपी/बिहार से बड़ी व महत्वपूर्ण खबरें*
————————-

✓ *_हाईकोर्ट ने सीजेएम वाराणसी की केंद्र सरकार की सेवा को पेंशन में जोड़ने पर विचार करने का आदेश दिया_*

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश शासन के विशेष सचिव को सीजेएम वाराणसी की निदेशालय प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा नई दिल्ली की सेवा को पेंशन में जोड़ने पर दो माह में विचार करने का निर्देश दिया है. साथ ही राज्य सरकार के दिल्ली सरकार से करार के अभाव में निदेशालय की सेवा जोड़ने से इनकार करने के विशेष सचिव के आदेश को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि याची की पूर्व सेवा केंद्र सरकार की रही है, इसलिए दिल्ली सरकार से करार न होने का प्रश्न ही नहीं उठता.
कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार के 16 सितंबर 2011 के शासनादेश में केंद्र सरकार से करार की आवश्यकता नहीं है, इसलिए याची की निदेशालय की पूर्व की सेवा जोड़ी जानी चाहिए. यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र एवं न्यायमूर्ति डोनाडी रमेश की खंडपीठ ने अश्वनी कुमार की याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है. याची के अधिवक्ता आशुतोष त्रिपाठी का कहना था कि याची 20 सितंबर 2004 को निदेशालय प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा नई दिल्ली में क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर के पद पर नियुक्त हुआ.
27 जुलाई 2015 को न्यायिक सेवा में नियुक्ति हुई तो याची ने पेंशन सुविधा के लिए निदेशालय की केंद्र सरकार की सेवा जोड़ने की मांग की. निदेशालय का सेवा प्रमाणपत्र भी पेश किया लेकिन विशेष सचिव ने यह कहते हुए मांग निरस्त कर दी कि दिल्ली सरकार से ऐसा करार नहीं है. विशेष सचिव का कहना था कि दूसरे राज्य से परस्पर करार जरूरी है. इसे याचिका में चुनौती दी गई.

हाईकोर्ट ने 16 सितंबर 2011 के शासनादेश के उपखंड 3(1) की व्याख्या करते हुए कहा कि याची दिल्ली सरकार की सेवा में नहीं था, वह केंद्र सरकार की सेवा में था इसलिए दिल्ली सरकार से करार का सवाल नहीं है. साथ ही केंद्र सरकार की सेवा जोड़ने ने दो राज्यों के बीच करार की शर्त लागू नहीं होगी।

✓ *_पुलिस भर्ती बोर्ड की मेडिकल जांच पर सवाल, हाईकोर्ट ने सीएमओ को तीन डॉक्टरों की टीम बनाकर रिपोर्ट देने का आदेश दिया_*

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस भर्ती के लिए लंबाई नापने में मानक का पालन न करने के विरुद्ध दाखिल याचिका पर सीएमओ लखनऊ को तीन डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड गठित पर 24 फरवरी को याची की मेडिकल जांच कराने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने सीएमओ से कहा है कि मेडिकल बोर्ड में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर रैंक के डॉक्टरों को रखा जाए. पुलिस भर्ती बोर्ड का एक अधिकारी भी जांच के दौरान मौजूद रहे.
याची भी 24 फरवरी को मेडिकल बोर्ड के समक्ष जांच के लिए उपस्थित हो और मेडिकल बोर्ड गठन के खर्च के तौर पर याची पांच हजार रुपये जमा करे. जांच के बाद सीएमओ बोर्ड के चेयरमैन व सदस्यों के हस्ताक्षर से मेडिकल रिपोर्ट तीन मार्च तक प्रेषित करें ताकि मेडिकल बोर्ड पर उठे सवाल पर सही स्थिति सामने आ सके.
यह आदेश न्यायमूर्ति विक्रम डी चौहान ने अनिल कुमार की याचिका पर अधिवक्ता अजीत सिंह और हिमांशु सिंह को सुनकर दिया है. अधिवक्ता द्वय का कहना है कि याची की लंबाई 168 सेमी से अधिक है. भर्ती बोर्ड की जांच में वह कम पाया गया. याची का कहना है कि ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्ड की मदद से जांच की जाए. नियम भी बीआईएस प्रमाणित यंत्र से जांच का मानक तय करता है.

बोर्ड ने याची को लंबाई कम होने की जानकारी भी नहीं दी. याची ने 168 सेमी से अधिक की लंबाई होने का प्रमाणपत्र भी दिया है. कोर्ट ने विरोधाभासी रिपोर्ट के आधार पर नए मेडिकल बोर्ड से जांच का निर्देश दिया है।

✓ *_यूपी में रफ्तार का कहर: कुंभ स्नान करके लौट रहे श्रद्धालु और दो महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत_*

चित्रकूट/मथुरा/मिर्जापुर : जनपद में शादी समारोह में खाना बनाकर बुधवार की सुबह अपने घर लौट रही महिला कारीगरों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है. दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे प्रयागराज रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार, मामला शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के नेशनल हाइवे का है, यहां राजाबेटी कुशवाहा, श्यामपति विश्वकर्मा, संगीता विश्वकर्मा, और प्रियंका विश्वकर्मा बेहार गांव में मंगलवार को एक शादी समारोह में खाना बनाने के लिए गई थी. वहीं, बुधवार सुबह चारों महिला पैदल अपने घर जा रही थीं, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चारों महिलाएं वहीं पर गिर गई.
हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. इसके बाद चारों महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां राजा बेटी कुशवाहा और श्याम पति विश्वकर्मा नाम की महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं संगीता विश्वकर्मा की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उनको इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया. घायल प्रियंका विश्वकर्मा का इलाज किया जा रहा है.
मथुरा में सड़क हादसा, तीन की मौत: एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया, नंदगांव कामा रोड पर बाइक पर सवार होकर तीन युवक बरसाना की तरफ जा रहे थे. अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. इसमें बरसाना निवासी सुनील (30 वर्ष), यश (27 वर्ष), और विशाल (25 वर्ष) की मौत हो गयी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

मिर्जापुर में सड़क हादसा, कुंभ स्नान करके लौट रहे श्रद्धालु की मौत, छह अन्य घायल: ड्रमंडगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि दो हादसों में एक ड्राइवर की मौत हो गयी. वहीं छह अन्य श्रद्धालु घायल हो गये. महाकुंभ से स्नान कर मैक्स ड्राइवर रामलाल प्रजापति मध्य प्रदेश जा रहा था. टायर पंचर होने पर वह रास्ते में टायर बदल रहा था. इस दौरान पीछे से टाटा सूमो ने उसे टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गयी. यह हादसा मिर्जापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लहुरियादह गांव के पास हुआ.

वहीं विंध्याचल थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि महाकुंभ से स्नान कर विंध्याचल जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इसमें 6 लोग घायल हो गये. स्कॉर्पियो में अरुण कुमार सिंह, मेनका तिवारी, आशीष कुमार, रंजीत कुमार, सारिका और आकांक्षा सवार थे. ये लोग झारखंड के रहने वाले हैं. सभी बुधवार को प्रयागराज से संगम स्नान करने के बाद विंध्याचल धाम मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने जा रहे थे. यह हादसा जिगना मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के कटरा सर्रोई के सामने हुआ।

✓ *_60 हजार रुपये के लेनदेन में शख्स की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार_*

मेरठ: जिले के थाना सरधना क्षेत्र में एक व्यक्ति से उधार लिए पैसे वापस मांगने पर उसकी हत्या कर दी गई. सरधना थाना पुलिस ने सिविल लाइन में बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि 27 जनवरी को मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के भालसोना गांव में संजय के गन्ने के खेत में एक शव मिला था. उकी पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के शोरम गांव निवासी 45 वर्षीय मोहन के रूप में हुई. उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे.

जांच में पता चला कि मोहन के गांव का ही रहने वाला अमित ने उससे 60 हजार रुपये लिये था. मोहन बार-बार पैसे मांग रहा था. इससे परेशान होकर अमित ने हत्या की योजना बनाई. वह मोहन को अपनी बाइक पर बिठाकर भालसोना गांव ले गया. वहां उसने मोहन को शराब पिलाई. नशे में धुत होने पर ईंट से उसका सिर कुचल कर उसकी हत्या कर दी.
शव को छिपाने के लिए अमित ने अपने बेटे पारस और दोस्त राजदीप को बुलाया. तीनों ने मिलकर शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक, मोबाइल, कपड़े और ईंट बरामद की गई है.
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रमसिंह ने ने बताया कि 60 हजार रुपयों की लेनदेन को लेकर हत्या की गई थी. इस पूरे मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें पहले आरोपी का नाम अमित 50 वर्ष पुत्र ऋषिपाल दूसरा राजदीप 45 वर्ष पुत्र ऋषिपाल तीसरा पारस पुत्र 21 वर्ष अमित है. इन तीनों को जेल भेजा जा चुका है।

✓ *_महाकुंभ भगदड़; हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा, क्या न्यायिक आयोग की जांच का दायरा बढ़ाने की जरूरत?_*

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट में महाकुंभ में मौनी अमवस्या पर 29 जनवरी को हुई भगदड़ की जांच न्यायिक निगरानी में करने और लापता लोगों का सही ब्योरा देने की मांग को लेकर जनहित याचिका दाखिल की गई है. इस पर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से मौखिक रूप से पूछा है कि न्यायिक आयोग की जांच का दायरा बढ़ाकर इसमें हताहतों की संख्या की पहचान करने और भगदड़ से संबंधित अन्य शिकायतों पर गौर करने को शामिल किया जा सकता है या नहीं. कोर्ट ने सरकार से इस संदर्भ में 24 फरवरी तक जानकारी मांगी है.
मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली एवं न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेंद्र की खंडपीठ ने कहा कि अब तक आयोग के कार्यक्षेत्र में भगदड़ के अन्य प्रासंगिक विवरणों की जांच शामिल नहीं है. राज्य सरकार ने अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने कहा कि आयोग भगदड़ के सभी पहलुओं की जांच करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है तो खंडपीठ ने कहा कि जब आयोग की नियुक्ति की गई थी, तो उसकी जांच के दायरे में हताहतों और लापता लोगों की संख्या पता लगाने के बिंदु नहीं थे. इसलिए इन बिंदुओं को अब आयोग की जांच में शामिल किया जा सकता है.
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव सुरेश चंद्र पांडेय की ओर से दाखिल जनहित याचिका में महाकुम्भ में भगदड़ के बाद लापता हुए व्यक्तियों का विवरण एकत्र करने के लिए न्यायिक निगरानी समिति के गठन की मांग की गई है. सुनवाई के दौरान याची के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने कहा कि कई मीडिया पोर्टल ने राज्य सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर बताई गई मौतों (30) की संख्या पर सवाल उठाया है. एडवोकेट सौरभ पांडेय ने विभिन्न समाचार पत्रों और पीयूसीएल की एक प्रेस विज्ञप्ति का भी हवाला देते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए इधर-उधर भागने पर मजबूर होना पड़ रहा है. मृतकों को बिना पोस्टमार्टम 15,000 रुपये देकर यह आश्वासन दिया गया है कि उन्हें मृत्यु प्रमाण पत्र दिया जाएगा. अब लोगों को मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है, जबकि राज्य का कर्तव्य लोगों की मदद करना है.
अधिवक्ता ने बताया कि उनके पास एम्बुलेंस चलाने वाले लोगों के वीडियो हैं, जिन्होंने बताया कि वे कितने लोगों को अस्पताल ले गए थे. आधिकारिक बयानों में सेक्टर 21 और महाकुम्भ मेला के आसपास के अन्य इलाकों में हुई भगदड़ का उल्लेख नहीं किया गया है. इस पर राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि जनहित याचिका में की गई सभी प्रार्थनाओं पर राज्य सरकार द्वारा नियुक्त न्यायिक आयोग विचार कर रहा है. इस पर कोर्ट ने टिप्पणी की कि आयोग के दायरे में यह शामिल नहीं है कि भगदड़ के दौरान क्या हुआ था. इसे देखते हुए जांच के दायरे को बढ़ाने की आवश्यकता प्रतीत होती है. राज्य सरकार को यह संदेश देने को कहा गया है कि न्यायिक आयोग के संबंध में सामान्य अधिसूचना जारी न की जाए और इसकी बजाय संदर्भ की शर्तें व्यापक रूप से निर्धारित की जाएं.
गौरतलब है कि महाकुम्भ में भगदड़ संगम नोज के पास 29 जनवरी को आधी रात के बाद हुई थी, जिसमें 30 लोग मारे गए. प्रदेश सरकार ने 29 जनवरी की भगदड़ की जांच के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हर्ष कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है. आयोग ने घटना के बारे में जानकारी देने के लिए लोगों को आमंत्रित किया है।

✓ *_मेरठ में गैस लाइन के पाइप में लगी आग, बिजली के तार टूटे, धुआं देख दहशत में आ गए लोग_*

मेरठ : रेलवे रोड थाना क्षेत्र में बुधवार को गैस पाइप लाइन में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे इलाके में धुआं फैल गया. इससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. आग की वजह से बिजली के तार भी टूट गए. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
साईं हॉस्पिटल के पास खाली प्लॉट में गैस लाइन के पाइप रखे थे. अचानक धुआं निकलने लगा. आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक आगे ने विकराल रूप ले लिया.
रेलवे रोड पर लगा लंबा जाम: दूर से धुएं का गुब्बार दिख रहा था. लोगों में दहशत फैल गई. आग की वजह से बिजली के तार भी टूट गए. जिससे रेलवे रोड पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह: प्लॉट में रखे लाखों रुपए के पाइप जलकर राख हो गए. ये पाइप गैस लाइन बिछाने के लिए लाए गए थे. फायर ब्रिगेड के अधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. इस मामले की जांच की जा रही है.
सांस लेने में लोगों को हुई दिक्कत: लोगों का कहना है कि आग इतनी भयानक थी कि देखकर कुछ भी समझ नहीं आ रहा था. चारों तरफ काला धुएं ही दिख रहा था. धुएं की वजह से सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी.
पेट्रोल से भरे टैंकर में लगी आग: वहीं हापुड़ के थाना लोहियानगर क्षेत्र में देर शाम पेट्रोल से भरे टैंकर में आग लग गई. चालक ने टैंकर से कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया गया.टैंकर में ब्लास्ट के डर से लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. लोग अपनी-अपनी गाड़ी लेकर इधर-उधर भागने लगे. आग बुझने के बाद भी काफी देर तक टैंकर से घुआं निकलता रहा।

✓ *_कानपुर में 20 पशु तस्कर हिरासत में; 10 ट्रक में भरे थे करीब 400 पशु, पुलिस ने सीज की गाड़ियां_*

कानपुर : कानपुर पुलिस ने बुधवार को पशु तस्करों के एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस का दावा है कि पशु तस्कर एक जिले से दूसरे जिले में बड़ी संख्या में पशुओं को तस्करी के लिए ले जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 20 तस्करों को 10 गाड़ियों के साथ पकड़ा है. पकड़े गये ट्रकों में करीब 400 जानवर क्रूरता के साथ ले जाए जा रहे थे. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, बुधवार को कौशांबी से कानपुर होते हुए उन्नाव जिले की ओर जा रहे करीब 400 पशुओं से भरे 10 ट्रकों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है. पुलिस ने पशुओं से लदी सभी गाड़ियों को सीज कर दिया है. पुलिस ने मौके से 20 तस्करों को हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. बता दें कि, पिछले कुछ समय से पुलिस की टीम ऐसे गैंग के सिंडिकेट को ध्वस्त करने के लिए काम कर रही थी, जो अलग-अलग जनपदों से किसानों के पशुओं को चुरा लेते थे और फिर उन्हें लेकर रफूचक्कर हो जाते थे. पुलिस की टीम देर रात गश्त और चेकिंग कर ऐसे वाहनों को चेक भी कर रही थी और गाड़ियों में पशुओं को ले जा रहे लोगों से पूछताछ भी कर रही थी.

इस मामले में एसीपी चकरी सुमित राम टेक ने बताया कि, मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर 20 लोगों को गाड़ियों में पशु तस्करी के दौरान पकड़ा है. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में करीब 400 पशु भी बरामद किए हैं. सभी गाड़ियों को पुलिस के द्वारा सीज कर दिया गया है. पकड़े गए सभी आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ भी की जा रही है. पुलिस उनके गैंग में जुड़े अन्य सदस्यों की भी तलाश में अब जुट गई है. जल्द ही इस पूरी गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा.

बजरंग दल के नेता कृष्ण तिवारी ने बताया कि, ऐसे गैंग एक जनपद से दूसरे जनपद में जानवरों को स्लॉटर हाउस में बेचते हैं. उनका कहना है, कि यह लोग रात की अंधेरे में खासकर हाईवे के किनारे बसे गांव में से पशुओं को चुराते हैं और फिर पैसे के लालच में उन्हें भेजते हैं, जहां उन्हें बेचा जाता है।

✓ *_पत्नी ने पति को खाने में दिया जहर, अवैध संबंधों का कर रहा था विरोध, 3 साल पहले हुई थी शादी_*

मेरठ : सरधना थाना क्षेत्र में पत्नी ने पति की हत्या कर दी. आरोप है कि पत्नी ने पति को देर रात खाने में जहर मिलाकर दे दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. परिजनों का आरोप है कि अवैध संबंधों में बाधा बनने पर हत्या की गई है.
पुलिस ने बताया, सरधना थाना क्षेत्र के कस्बा खिवाई में रहने वाले मुर्सलीन की 3 साल पहले साहिबा से शादी हुई थी. दोनों के एक साल का बेटा है. मुर्सलीन के परिजनों का आरोप है कि साहिबा का किसी अन्य युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है.
अवैध संबंधों का कर रहा था विरोध: मुर्सलीन को अवैध संबंधों की जानकारी हो गई थी. वह पत्नी साहिबा को अक्सर रोकता था. आरोप है कि साहिबा ने ही पति मुर्सलीन को मंगलवार रात जहर देकर मार डाला. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है. शव को परिजनों ने सुपुर्द ए खाक कर दिया.
महिला का प्रेमी फरार: मुर्सलीन के भाई आफाक ने थाना सरधना में साहिबा के खिलाफ तहरीर दी है. आफाक ने बताया, साहिबा ने अपने प्रेमी नाजिम और उसकी मां के साथ मिलकर मेरे भाई की हत्या की है. वहीं हत्या के बाद से नाजिम फरार है. पुलिस ने साहिबा को हिरासत में ले लिया है ओर पूछताछ कर रही है.

महिला से पुलिस कर रही पूछताछ: थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया, मुर्सलीन के भाई आफाक ने तहरीर दी है. भाभी पर भाई की हत्या का आरोेप लगाया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है. महिला से पूछताछ की जा रही है.वहीं महिला के प्रेमी की तलाश की जा रही है.शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

✓ *_माफिया मुख्तार अंसारी के साले की जमानत याचिका खारिज, पुलिस ने भेजा जेल_*

गाजीपुर: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बड़े साले अनवर शहजाद को आज गाजीपुर की अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कोर्ट ने जेल भेज दिया है. अनवर शहजाद ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका डाली थी.
बुधवार को सुनवाई करते हुए एडीजे प्रथम शक्ति सिंह की कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी और अनवर को जेल भेज दिया. एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि माफिया डॉन रहे मुख्तार अंसारी अपने रिश्तेदार और परिवार के लोगों के नाम पर विकास कंस्ट्रक्शन नाम की एक कंपनी बनाई थी.
मनमाने रेट पर लिया था ठेका: विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अनाज भंडारण निगम (पीसीएफ) का ठेका मनमाने रेट पर लिया था. जिसमें सिंगल नाम से एक टेंडर पड़ा था. मामले में अनवर शहजाद के खिलाफ केस हुआ था.

वज्र वाहन से भेजा गया जेल: केस की विवेचना एडीजे प्रथम शक्ति सिंह की अदालत में चल रही थी, अनवर शहजाद ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जिसमें कोर्ट ने आज सुनवाई के बाद जमानत याचिका खारिज कर दी. अनवर शहजाद को वज्र वाहन से गाजीपुर जेल भेज दिया गया. माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बड़े साले अनवर शहजाद को आज गाजीपुर की अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कोर्ट ने जेल भेज दिया. अनवर शहजाद ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका डाली थी।

✓ *_कानपुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी शव को घसीटते हुए ले गया घर_*

कानपुर: यूपी के कानपुर में बुधवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई. यहां सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. युवक की हत्या के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. वहीं इस घटना के बाद से लगातार पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. सूचना मिलते ही एडीसीपी साउथ महेश कुमार, घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार समेत सजेती थाने की फोर्स मौके पर पहुंची. इस घटना के बाद गांव में अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है. इस घटना से गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के घर में घुसकर मारने का प्रयास किया. हालांकि मौके पर तैनात पुलिस फोर्स ने घेराबंदी कर सभी को रोक दिया.

सजती थाना क्षेत्र के अंतर्गत दौलतपुर गांव निवासी रवि यादव पुत्र गया प्रसाद यादव उम्र (22) वर्ष बुधवार को गांव के ही रहने वाले शुभम तिवारी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद कुछ इस कदर बढ़ गया कि आपस में मारपीट शुरू हो गई. इसके बाद शुभम ने रवि के कनपटी पर तमंचा सटाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद के आरोपी युवक शव को घसीटते हुए अपने घर ले गया. वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. मामले की सूचना मिलते ही एडीसीपी साउथ महेश कुमार एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार सर्कल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इस घटना के बाद से लगातार गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि, पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है. फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. मौका-ए-वारदात से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

✓ *_महाकुंभ पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सीएम योगी को घेरा, बोले-बाबा इस समय डिस्टर्ब_*

लखनऊ : समाजवादी पार्टी से सांसद अवधेश प्रसाद ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर प्रहार किया है. महाकुंभ को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने यहां तक कह डाला कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय डिस्टर्ब हो गए हैं.सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि महाकुंभ में योगी इतने डिस्टर्ब हो गए हैं कि क्या बोलना चाहिए, क्या नहीं बोलना चाहिए, ये ही नहीं समझ पा रहे हैं. एक साधु संत और योगी की जो विचारधारा, जो सोच और जो अभिव्यक्ति होनी चाहिए, वह नहीं है. उसका निष्कर्ष यही निकलता है कि महाकुंभ में वे डिस्टर्ब हो गए हैं. क्योंकि सारे देश में सवाल उठ रहे हैं कि महाकुंभ को योगी बाबा ने कलंकित किया है. हजारों साल तक यह कलंक उन पर रहेगा. कहा कि यह महाकुंभ कोई नया नहीं है. बहुत पहले से है और होता रहेगा. हमारी भी सरकार थी. मुलायम सिंह यादव तीन बार मुख्यमंत्री थे, हम मंत्री थे, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे और शानदार कुंभ का आयोजन हुआ था, जिसकी तारीफ दुनिया के लोगों ने की थी. आज योगी बाबा के राज में महाकुंभ का बड़ा प्रचार प्रसार किया गया है. न जाने कितने करोड़ रुपए खर्च किए, न जाने कितनी मौतें हुई हैं, उसका बाबा हिसाब किताब नहीं दे पा रहे हैं. बाबा डिस्टर्ब हैं. अब इसके बारे में क्या ही कहा जाए.
सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि बाबा की भाषा एक योगी, संत और मुख्यमंत्री की जो भाषा होनी चाहिए, वह नहीं है. ऐसा लगता है कि वह बहुत डिस्टर्ब हैं. आज न जाने कितने लोग पूछ रहे हैं, हमारे पापा नहीं आए, हमारे नाना नहीं आए, हमारी मम्मी नहीं आई, हमारी सिस्टर नहीं आईं. इसका लेखा-जोखा और हिसाब किताब प्रदेश मांग रहा है. सारे लोग मांग रहे हैं, लेकिन बाबा लीपापोती कर रहे हैं.

हैरान तो उस समय हुए जब देश के बहुत बड़े शंकराचार्य ने बड़ा विरोध किया. शंकराचार्य की बातों को भी बाबा ने कहा कि यह अफवाह है. अब शंकराचार्य को इस बात की चिंता है कि हमारे हिंदू धर्म में, सनातन धर्म में अगर कोई मृत्यु हुई होती है तो चूल्हा नहीं जलता है. जब किसी के घर में मौत हुई रहती है, शव पड़ा रहता है तो पानी नहीं नहीं पीया जाता. वह जगह पूरी तरह से डिस्टर्ब रहती है. इस बात की शंकराचार्य को चिंता है. उन्होंने यहां तक मुख्यमंत्री को झूठा कहा. उनसे इस्तीफा भी मांगा है. चारों तरफ आज जाम है. अयोध्या में जाम लगा हुआ है. हमें खुद रास्ता बदल कर आना पड़ा.
सदन में मुख्यमंत्री के इस बयान पर कि सपा सनातन विरोधी है, सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि अगर सपा सनातन विरोधी होती, धर्म विरोधी होती तो अवधेश प्रसाद फैजाबाद से जीत कर न आते. इससे ज्यादा उनके लिए जवाब क्या ही दिया जाए. यह ढोंगी हैं, हम लोग सनातन धर्मी हैं. धर्म का आचरण करते हैं. सभी धर्म के प्रति आस्था रखते हैं. विश्वास रखते हैं. सभी धर्म के प्रति पवित्रता का भाव रखते हैं.
इस सवाल कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि पहले अखिलेश यादव चुपके से डुबकी लगा आए, पर सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि योगी जी के बारे में क्या कहें. थोड़ा नजदीक से जाकर देखो. योगी बाबा क्या कहते हैं, क्या करते हैं. हमने कह दिया न कि योगी बाबा इस समय डिस्टर्ब हैं. इस समय उनसे अच्छी बातों की उम्मीद नहीं की जा सकती।

✓ *_आजमगढ़ में अपहरण के बाद कारोबारी की हत्या; रुपयों के लेनदेन को लेकर था विवाद, FIR दर्ज_*

आजमगढ़: जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र हरई इस्माइलपुर गांव के पास गुजरी शारदा सहायक खंड 32 नहर में मंगलवार की सुबह लगभग 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मंगलवार की रात परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त राजेश पाठक के रूप में की. वहीं राजेश पाठक (50 वर्ष) के साले ने रुपयों के लेनदेन को लेकर अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया है.
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरई इस्माइलपुर गांव के पास से गुजरी शारदा सहायक खंड 32 नहर के तरफ मंगलवार की सुबह गुजर रहे ग्रामीणों ने नहर में एक व्यक्ति का शव देखा. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मोहम्मदाबाद थाना और जीयनपुर कोतवाली का बॉर्डर होने की चलते दोनों थानों की पुलिस पहुंच गई. जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में शव होने के कारण जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई.
रुपयों के लेनदेन को लेकर था विवाद: अज्ञात शव मिलने की सूचना पर मंगलवार की रात लगभग 10 बजे नगर कोतवाली क्षेत्र के पठखौली गांव निवासी राजेश पाठक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. परिजनों ने शव की शिनाख्त राजेश पाठक (50 वर्ष) के रूप में की. बुधवार की सुबह बलरामपुर चौकी पर पहुंचे राजेश पाठक के साले राकेश मिश्रा ने बताया कि उनका पैसे के लेनदेन को लेकर किसी से विवाद चल रहा है. 17 फरवरी को उन्हें कुछ लोगों ने पैसे देने के लिए बुलाया था. इसके बाद से उनका मोबाइल बंद हो गया और यह गायब हो गए. हम लोग पुलिस के पास भी गए थे. मंगलवार को जब हमें जीयनपुर में लावारिस शव मिलने की सूचना मिली, तो हम लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और इन्हें मृत पाया.
राजेश की पत्नी चांदनी ने बताया कि रविंद्र सिंह और हरिकेश चौहान ने मेरे पति से पैसा लिया था. बार-बार पैसा देने के लिए बुलाते थे, लेकिन वापस नहीं देते थे. उस दिन भी उन लोगों ने उन्हें पैसा देने के लिए बुलाया और अपहरण कर हत्या कर दी. हमारी मांग है कि इन लोगों से हमारा पैसा दिलाया जाए और इन्हें फांसी की सजा दी जाए.

एप्लीकेशन वापस लो, जान से मारने की धमकी: परिवार के लोगों की मानें तो राजेश पाठक को जमीन विवाद में दिसंबर 2024 में मोबाइल पर जान से मारने की धमकी भी मिली थी. फोन करने वाले ने कहा था कि आहोपट्टी में जिस जमीन के लिए एप्लीकेशन दी है उसे वापस ले लो, जीना चाहते हो की नहींं. इसका ऑडियो भी सामने आया था. इस मामले में उनके द्वारा नगर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. 17 फरवरी को उन्हें फिर फोन कर बुलाया गया था. तभी से वह गायब थे. इसके बाद परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 18 फरवरी को जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में उनका शव मिला.

पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR: इस मामले में राजेश की पत्नी चांदी ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर नगर कोतवाली में दी. पुलिस ने इस मामले में बृजराज यादव उर्फ बिजली, आहोपट्टी, रविंद्र सिंह, लखुआ जिला बलिया और हरिकेश चौहान निवासी शेखपुरा अहियाई के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है.

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि 18 फरवरी को जीयनपुर थाना क्षेत्र में शव मिला था. इसकी शिनाख्त पठखौली निवासी राजेश पाठक के रूप में हुई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

✓ *_मैहर में भीषण सड़क हादसा, बल्कर से टकराई SUV, 3 लोगों की मौत, 2 घायल_*
मैहर: जिले के नेशनल हाईवे-30 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रही कार और बल्कर वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस भीषण हादसे में कार सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. घटना मैहर के कोतवाली थाना क्षेत्र नरौरा नेशनल हाईवे 30 की है.

महाकुंभ से वापस मुंबई जा रहे थे कार सवार

मैहर जिले में फिर तेज रफ्तार का कहर बरपा है. जहां मैहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नरौरा गांव के पास नेशनल हाइवे-30 पर बल्कर वाहन और कार की जोरदार आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में कार में सवार दो महिला और एक पुरुष की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. दोनों घायलों को तत्काल प्रभाव से मैहर सिविल अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है. कार सवार सभी यात्री प्रयागराज महाकुंभ से गंगा स्नान कर वापस अपने घर मुंबई जा रहे थे. इसी दौरान वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए.

एक्सीडेंट में 3 की मौत

इस घटना को लेकर मैहर कोतवाली टीआई अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि “एक्सयूवी कार की रफ्तार तेज थी. कार में पांच लोग सवार थे. चालक की झपकी लगने की वजह से कार सड़क किनारे खड़े बल्कर ट्रक में जा घुसी. इस घटना में दो महिला और एक पुरुष की मौत हुई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज मैहर सिविल अस्पताल में जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें