November 6, 2025 04:10:28

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

जिला कलेक्टर यादव ने की जिला स्तरीय जनसुनवाई आमजन की परिवेदनाओं को सुन समाधान करने का दिया निर्देश

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

जिला कलेक्टर यादव ने की जिला स्तरीय जनसुनवाई आमजन की परिवेदनाओं को सुन समाधान करने का दिया निर्देश

 

अधिकारी जनहित के कार्यों को दे प्राथमिकता, जनसमस्याओं का करें गुणात्मक समाधान – जिला कलक्टर

 

AIN भारत NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)

 

बालोतरा, 20 फरवरी। आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरुवार को जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिले के निवासियों द्वारा अपनी परिवेदनाओं को जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के समक्ष रखा गया, इस दौरान जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का गुणात्मक समाधान कर प्राप्त परिवेदनाओं का समाधान करने का दिया निर्देश। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रकरणों के निस्तारण समय और राहत रेशियों को मॉनीटर किया जा रहा है। अधिकारी प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर डिस्पोजल प्रतिशत को बढ़ाये साथ ही राहत रेशियों में आवश्यक सुधार करें। यादव ने कहा कि सभी विभाग स्वयं के स्तर पर नियमित समीक्षा कर कमियों को दूर करते हुए जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें।

 

*जनसुनवाई में आए प्रकरण*

जनसुनवाई के दौरान अतिक्रमण हटाने, पत्थरगढ़ी, नेखमबंदी, सीमाज्ञान करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना,आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने, विद्युत कनेक्शन करवाने, सडक निर्माण की जांच, भूमि आवटंन, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, नाले की सफाई, सीवरेज, विकलांगता प्रमाण पत्र, साइबर अपराध, विद्युत बिलों में सुधार से जुड़े 85 प्रकरण प्राप्त हुए।

 

जमीना को मिला शहरी रोजगार योजना का लाभ

जनसुनवाई के दौरान महिला जमीना ने जिला कलक्टर के समक्ष आवास के लिए निवेदन किया जिस पर जिला कलक्टर यादव ने रैन बसेरा में आवास की व्यवस्था कराने हेतु नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित कर जमीना को इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार से लाभान्वित करने का निर्देश देते हुए जिला प्रशासन ने जमीना के पुत्र शिवराज की सड़क दुर्घटना में मुत्यु होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाकर राहत देने का कार्य किया गया।

 

*जनसुनवाई से मिली राहत, भागू देवी का बना पट्टा*

जसोल निवासी राजेन्द्र जैन द्वारा पंचायत समिति में अपनी माताजी भागू देवी का पट्टा बनाने का आवेदन प्रस्तुत करने पर पट्टा नही बनाने का परिवाद जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के समक्ष प्रस्तुत किया जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी से मामले की जांच करवाते हुए परिवादी राजेन्द्र जैन को उनकी माताजी के नाम से पट्टा जारी करवा कर लाभान्वित किया गया। परिवादी राजेन्द्र जैन ने पट्टा मिलने पर जिला कलक्टर यादव का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 

ये रहे उपस्थित

जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, विकास अधिकारी हीराराम कलबी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप देवात, जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियन्ता सोनाराम पटेल, महिला एवं बाल विकास के उप निदेशक नितीन गहलोत, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र चौकीदार समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति के साथ वीसी से ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारी भी जुड़े रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें