जसोल पुलिस द्वारा अवैध देशी पिस्टल सहित अभियुक्त गिरफ्तार।
1 min read
जसोल पुलिस द्वारा अवैध देशी पिस्टल सहित अभियुक्त गिरफ्तार।ū
आरोपी सिरोही थाना में दो वर्ष से मारपीट व एससी/एसटी प्रकरण वांछित।
AIN BHARAT NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)
जसोल पुलिस की अवैध हथियार के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, अवैध देशी पिस्टल सहित शातिर अपराधी सुरेन्द्र सिंह गिरफ्तार।
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में अवैध हथियार तस्करी की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष पुलिस अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं अनिल पुरोहित वृताधिकारी बालोतरा के निकटतम सुपरविजन में जसोल थानाधिकारी चंद्रसिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना सदर जिला सिरोही में मारपीट व एससी/एसटी प्रकरण में पिछले दो वर्षों से वांछित शातिर अपराधी सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
कार्यवाही पुलिस :- जसोल थानाधिकारी चंद्रसिंह के अनुसार जसोल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सरहद बिठुजा में दबिश देकर शातिर आरोपी सुरेन्द्र सिंह पुत्र खेतसिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल पेशा मजदूरी निवासी नरेन्द्र कॉलोनी वार्ड नम्बर 31 बालोतरा को दस्तयाब कर नियमानुसार दौराने तलाशी मुलजिम के कब्जा से बिना लाईसेंस/परमिट का एक अवैध देशी पिस्टल जब्त कर मुलजिम सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया, उपरोक्त मामले में पुलिस थाना जसोल में अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया, गिरफ्तार मुलजिम से बरामद हथियार की खरीद-फरोख्त के संबंध में पुलिस पूछताछ जारी है। ज्ञातव्य रहे कि पुलिस थाना सदर जिला सिरोही में मारपीट व एससी/एसटी प्रकरण में आरोपी दो वर्षों से वांछित है।
