October 5, 2025 01:02:49

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

एसबीएन स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया 

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

एसबीएन स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

 

AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR

 

 

गाजीपुर मरदह

एसबीएन पब्लिक स्कूल पलहीपुर में शुक्रवार को कला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.इसमें कक्षा प्रेप से कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों ने कला प्रदर्शनी व कक्षा चार से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा दिखायी. 100 से ज्यादा बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.बच्चों ने रंगीन कागजों से फूल,फलों की टोकरी,पक्षी,मिनी रोबोट,प्लास्टिक की बोतलों से पीगी बैंक,कार्टून कैरेक्टर,जैसी रोचक चीजें बनाई.दूसरी ओर विज्ञान प्रदर्शनी में पौधे के ऊतक,पशु ऊतक,न्यूरॉन की संरचना,हृदय की संरचना,डीएनए का मॉडल,परमाणु मॉडल,अम्ल वर्षा,होलोग्राम,कूड़े से बिजली, न्यूटन के नियम,अल्फा रोबोट,हाइड्रोलिक पुल,प्राकृतिक खेती प्रक्षेपक,चंद्रयान मॉडल,स्मार्ट कूड़ेदान,पौधे और पशु की कोशिका,महिलाओं के लिए सुरक्षा गैजेट,फायर अलार्म, कचरे का प्रबंधन जैसे मॉडल बनाए।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संस्थान के संस्थापक प्रबंध निदेशक भृगुनाथ सिंह यादव ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि विज्ञान ही ज्ञान का भण्डार है इसमें असीमित संभावनाएं हैं।हमें सही दिशा में सोचने की जरूरत है।

मोबाइल नकारात्मक व सकारात्मक परिणाम देता है

उसका सदुपयोग करें।विद्या से बच्चों का सार्वगींण विकास संभव है।पीएन इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता राजित राम ने कहा कि ऐसे आयोजन हर शिक्षण संस्थाओं में व्यापक स्तर पर होने चाहिए जिससे बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभाएं निखरकर सामने आएं।शिक्षा से ही चरित्र का निर्माण होता है,हर व्यक्ति को शिक्षित होकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ना चाहिए।वैज्ञानिक दृष्टिकोण से हर छात्र छात्राओं को विज्ञान और कला का ज्ञान अतिआवश्यक है।जिससे उनका सार्वगींण विकास संभव होगा।साथ ही विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ संस्कारवान बनाना सभी शिक्षकों का परम कर्तव्य है।आगे बताया कि विद्यार्थियों ने प्रर्दशनी में

सोलर सिस्टम,लेयर इन द एटमाइफीयर,मैथ पार्क,स्मार्ट सिटी,वाटर फूरिफिकेशन,आर्डी कल्चर,डीएनए माडल, ग्लोबल वार्मिंग,लाइट स्मार्ट रोड,ह्यूमन हार्ट,ब्लड फ्लोइंग, एनिमल सेल,नार्ब सेल,वाटर राकेट,सूर्यग्रहण,ज्वालामुखी, फैक्ट्री,सिक्योरिटी अलार्म,एटीएम मशीन,स्मार्ट सड़क,पवन चक्की,हाइड्रोलिक्स आर्म,माइक्रोस्कोप,चन्द्रयान,कार्बाइड गैस,कावेरी इंजन इत्यादि का माडल तैयार कर स्टाल के माध्यम से प्रोजेक्ट किए जो काफी सराहनीय रहा।इस मौके पर संरक्षक मुन्ना सिंह यादव,एडीओ पंचायत बिरनो अवनिन्द्र कुमार,समाजसेवी संतोष चौबे,प्रधानाचार्य डॉ रिंकू यादव,विनोद यादव,अमित राय,दीपक गुप्ता,रवि कुमार,एस अब्दुल,अंजू सिंह,चंदा सिंह,गीता सिंह चौहान,रामप्रवेश राम,इस्तियाक अहमद,राकेश यादव,रंजित यादव,जया चौबे

आदि मौजूद रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें