महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी हेतु डीसीपी गंगानगर पुलिस टीम के साथ पहुंचे पांडेश्वर नाथ धाम
1 min read
Oplus_131072
महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी हेतु डीसीपी गंगानगर पुलिस टीम के साथ पहुंचे पांडेश्वर नाथ धाम
थरवई /महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुलदीप सिंह गुनावत डीसीपी गंगानगर अपने मातहत अधिकारियों के साथ थरवई स्थित पांडेश्वर नाथ धाम पडिला महादेव मंदिर परिसर में सोमवार को दोपहर में पहुंच कर मंदिर प्रशासन व पुजारीयो के साथ संयुक्त बैठक की उन्होंने मंदिर परिसर और आसपास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मातहत अधिकारियों पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिससे महाशिवरात्रि पर्व को सुचारू और कुशलता से संपन्न कराया जा सके। भ्रमण के दौरान डीसीपी ने मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, श्रद्धालुओं की सुविधा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने पुलिस बल को संवेदनशील स्थानों पर तैनात करने, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने और श्रद्धालुओं की कतारबद्ध व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, चिकित्सा सहायता, पेयजल आपूर्ति और अग्निशमन जैसी व्यवस्थाओं को भी चाक-चौबंद करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।