सदर विधायक जै किशन साहू ने नंदगंज नगर पंचायत बनाने ,चीनी मिल पुनः चालू करने सहित शहीद स्मारक बनाने की मांग विधानसभा में उठाने पर लोगो में खुशी
1 min read
सदर विधायक जै किशन साहू ने नंदगंज नगर पंचायत बनाने ,चीनी मिल पुनः चालू करने सहित शहीद स्मारक बनाने की मांग विधानसभा में उठाने पर लोगो में खुशी
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाजीपुर। सपा के सदर विधायक जै किशन साहू ने विधान सभा में अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को रखा जिसमे नंदगंज में शहीद स्मारक बनाने , नंदगंज को नगर पंचायत बनाने, वर्षों से बन्द पड़ी नन्दगंज सिहोरी चीनी मिल को चालू कराने या उसको औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने, ग़ाज़ीपुर में फल मंडी, खस्ताहाल सड़क ,गंगा कटान, ग़ाज़ीपुर में विश्विद्यालय खोलने आदि मांगो को रखा है।
मालूम हो कि नन्दगंज को नगर पंचायत बनाने की मांग कई वर्षों से चल रही है। जिसमें सदर की पूर्व विधायिका संगीता बलवंत ने भी प्रयास किया था।इसके बाद दो बार से प्रयास कर रहे सपा के सदर विधायक जै किशन साहू लगे हुए है।श्री साहू अपने किये गये वादे के अनुसार नन्दगंज को नगर पंचायत बनाने की मांग विधान सभा में पुनः रखते हुए इस बार नन्दगंज सिहोरी चीनी मिल पुनः शुरु करने के साथ ही नन्दगंज में शहीद स्मारक बनाने की मांग की है। पहली बार किसी विधायक ने नंदगंज में शहीद हुए क्रांतिकारियों की याद में शहीद स्मारक बनाने की पहल की है । विधायक जै किशन साहू ने विधान सभा में मांग करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में बाबू भोला सिंह, पब्बर राम व रामधारी सिंह यादव पहलवान के नामों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में 18 अगस्त 1942 को नन्दगंज रेलवे स्टेशन पर अंग्रेज सैनिकों को खाद्य सामाग्री लेकर जाने वाली मालगाड़ी को आजादी के दीवानों ने लूट लिया था। तब अंग्रेज सैनिकों द्वारा सैकड़ों राउण्ड गोलियां चलाई गई थी जिसमें कई देशभक्त शहीद हो गए थे। इस आजादी की लड़ाई में शहीद हुए शहीदों की याद में एक शहीद स्मारक बनवाया जाय।
सदर विधायक जै किशन साहू के द्वारा नंदगंज की विभिन्न मांगों को विधानसभा में बार बार उठाने से क्षेत्र की जनता में हर्ष है।साथ ही विधायक साहू का आभार वक्त करते हुए उन्हें साधुवाद दिया है।