टमस नदी में अवैध बालू निकासी जारी, पुलिस और खनन अधिकारी मूकदर्शक!
1 min read
टमस नदी में अवैध बालू निकासी जारी, पुलिस और खनन अधिकारी मूकदर्शक!
Ain भारत न्यूज संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय कौंधियारा खबर भी असर भी
प्रयागराज जमुना पार के खीरी थाना क्षेत्र के टमस नदी में अवैध बालू निकासी का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। टमस नदी में अवैध बालू निकासी के फोटो और वीडियो वायरल होने के बावजूद खीरी पुलिस और खनन अधिकारी खनन माफिया पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं।
महाकुंभ को लेकर सरकार ने बालू निकासी पर रोक लगाई थी, लेकिन इसके बावजूद यमुना नदी और टमस नदी में अवैध रूप से खनन अधिकारी के संरक्षण में अवैध बालू निकासी का कारोबार जारी है।
क्या खनन अधिकारी खनन माफिया के साथ मिले हुए हैं? इन सवालों के जवाब की तलाश जारी है…
इस मामले में खीरी थाना प्रभारी की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।