पाटलेश्वर महोत्सव मन्दिर में हर हर महादेव का गुंजा जय जय कार
1 min read
पाटलेश्वर महोत्सव मन्दिर में हर हर महादेव का गुंजा जय जय कार ª
Ain भारत न्यूज संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय कौंधियारा खबर भी असर भी
पाटलेश्वर महोत्सव देवरा कौंधियारा में माननीय विधायक डॉ वाचस्पति जी मुख्य अतिथि के रूप में रहे कार्यक्रम
बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भजन-कीर्तन
और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है
संयोजक विधायक प्रतिनिधि फूल चंद्र पटेल, के के मिश्रा, हरिशंकर तिवारी, सहित क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद रहे।