जनपद वाराणसी

जनपद वाराणसी
रामनगर थाना क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडे और उनके टीम ने दिनांक 20/05/ 2022 को रामनगर के शिव विहार कॉलोनी में हुई। रेलवे के रिटायर अधिकारी अक्षयवर नाथ (70) की हत्या के मामले का किया खुलासा। राजेश राजभर, और अनु राजभर, नामक के दो बदमाश गिरफ्तार किए गए। उनके पास हत्या के प्रयुक्त गमछा के साथ ही चोरी के ₹11330 भी बरामद। चोरी की नीयत से घुसे बदमाशों ने घटना को दिया। अंजाम डीसीपी काशी जोन ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने वाली टीम को ₹25000 का इनाम देने की घोषणा की है। *मंडल प्रभारी संदीप कुमार वाराणसी*