October 4, 2025 20:03:35

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

शंकरगढ़ के मरीजों में दहशत फैला रही है अवैध लैब की मंडी

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

शंकरगढ़ के मरीजों में दहशत फैला रही है अवैध लैब की मंडी

 

संविदा कर्मी चिकित्सक और निजी लैब की सांठगांठ

 

AiN भारत न्यूज़ संवाददाता गजेन्द्र पांडेय कौंधियारा प्रयागराज

 

। बिना डिग्री, डिप्लोमा और पंजीकरण के संचालित तमाम पैथोलॉजी लैब खून की जांच के नाम पर मोटी रकम वसूल रही हैं । और उनकी गलत रिपोर्ट से मरीजों को मानसिक आघात पहुंचा रही हैं । बुखार के रोगियों को टाइफाइड, मलेरिया, डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बताया जा रहा है । प्लेटलेट्स की कमी की रिपोर्ट देकर मरीज को जान का खतरा दिखा रहे हैं । इसमें झोलाछाप व सविंदा कर्मी भी लैब संचालकों का सहयोग कर रहे हैं । सूत्रों का कहना है कि इस कारोबार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ संविदा कर्मी चिकित्सक भी शामिल हैं । इन दिनों मच्छरजनित बीमारियों का मौसम चल रहा है । शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 50 से ज्यादा गांव मलेरिया, वायरल फीवर के लिहाज से हाई रिस्क श्रेणी में शामिल हैं । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन लगभग आठ – दस दर्जन वायरल फीवर , मलेरिया , टाईट फाइट के लगातार रोगी मिल रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि शंकरगढ़ में एक भी पंजीकृत लैब रोगियों की जांच के आधार पर स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट नही दे रही हैं ।

 

झोलाछाप और निजी लैब की सांठगांठ

 

शंकरगढ़ में झोलाछाप और निजी लैब के अवैध कारोबार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ संविदा कर्मी चिकित्सक भी शामिल हैं । गौर करने वाली बात यह है कि न ही झोलाछाप पर कार्रवाई की जाती है, और न ही लैब्स के खिलाफ कार्रवाई होती । शंकरगढ़ से लेकर देहात तक दर्जनों की संख्या में अवैध लैब चल रही हैं । झोलाछाप एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संविदा कर्मी चिकित्सक भी इन लैब में ही जांच कराने की सलाह देते हैं ।

 

संक्रामक रोगों की नहीं मिल पाती सटीक सूचना

 

मलेरिया, डेंगू समेत अन्य संक्रामक बीमारियों का स्वास्थ्य विभाग पूरा डाटा रखता है । गौर करने वाली बात यह है कि सरकारी अस्पतालों से ज्यादा संख्या में रोगी निजी डॉक्टरों के पास पहुंचते हैं । सरकारी अस्पतालों की पैथोलॉजी से ज्यादा निजी अवैध पैथोलॉजी में जांचें होती हैं । सरकारी अस्पतालों में होने वाली जांचों का रिकार्ड तो सेहत महकमे के पास रहता है, लेकिन निजी लैबों की जांच का कोई रिकार्ड नहीं रहता , शंकरगढ़ में कुछ लैब पंजीकृत है , और वह भी अपनी जांच के आधार पर स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भी नही उपलब्ध कराती हैं । बाकी करीब 3 – 4 दर्जन ऐसी लैब हैं जो पंजीकृत नहीं हैं और कोई रिपोर्ट भी स्वास्थ्य विभाग को नहीं देतीं

 

संविदा कर्मी चिकित्सक का बंधा कमीशन

 

अवैध पैथोलॉजी संचालकों ने सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संविदाकर्मी चिकित्सक से कमीशन सेट कर रखा है । चिकित्सक ही जांच के लिए उनके यहां मरीज भेजते हैं । सरकारी अस्पताल के सामने एक – दो पैथोलॉजी ऐसे हैं जिनकी रिपोर्ट पर चिकित्सकों का भरोसा अस्पताल में चलने वाले पैथोलॉजी से अधिक रहता है । शंकरगढ़ सीएचसी के आसपास एक भी पैथोलॉजी के पास कोई रजिस्टर्ड पैथोलॉजी नहीं है । इसके बाद भी सीएमओ चुप्पी साधे बैठे हैं । बीते तीन साल के भीतर एक भी पैथोलॉजी की न तो जांच हुई है और न ही कार्रवाई ।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें