October 4, 2025 16:50:07

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

राजधानी लखनऊ से बड़ी ख़बर लखनऊ के कार्यालय से चेक चोरी का मामला

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

__उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग 11 सीनियर इंजीनियरों ने VRS ले लिया है_

बिजली विभाग में 30 से ज्यादा इंजीनियरों ने VRS के लिए अप्लाई किया है!!

बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ इंजीनियरों ने VRS लेना शुरू किया है!!

UP मे VRS लेने वाले ज्यादातर इंजीनियरों ने अपनी 25 साल की सेवा पूरी कर लिया है!!

__कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को रेप मामले में राहत नहीं_

HC की लखनऊ बेंच में मामले में चली लंबी सुनवाई!!

जस्टिस अजय चौहान ने अगली तारीख़ 11 मार्च लगाई!!

कांग्रेस नेता की होली संकट में दिख रही है!!

_यूपी प्रयागराज महाकुंभ समापन समारोह में CM का संबोधन_

फर्जी वीडियो के जरिए भ्रम फैलाया गया CM

स्वच्छता कर्मियों को 16 हजार मानदेय CM

सफाई कर्मियों को 10 हजार के बोनस का एलान CM

पहले की सरकारों ने आस्था को महत्व नहीं दिया CM

महाकुंभ में जो आया अभिभूत होकर गया CM

__यूपी प्रयागराज में सफाई कर्मियों के साथ CM योगी कर रहे भोजन_

CM योगी सफाई कर्मियों के साथ कर रहे हैं भोजन!!

डिप्टी सीएम केशव मौर्य,ब्रजेश पाठक भी कार्यक्रम में शामिल!!

ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा और मुख्य सचिव मनोज सिंह मौजूद!!

DGP प्रशांत कुमार,मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह,और सुरेश खन्ना भी कार्यक्रम में शामिल!!

__आरटीई के तहत निजी स्कूलों में होंगे ऐडमिशन_

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत होंगे ऐडमिशन!!

निशुल्क प्रवेश प्रक्रिया 1 मार्च से होगी शुरू!!

तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया होगी शुरू!!

1 मार्च से 19 मार्च तक किए जा सकते हैं आवेदन!!

__राजधानी लखनऊ में शहीद स्मारक पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का प्रदर्शन_

अपनी समस्याओ को लेकर लखनऊ पहुँचे पदाधिकारी!!

मंडलायुक्त से मुलाक़ात करने पर अड़े किसान!!

कहा अगर समस्याओ का निस्तारण नहीं हुआ तो होगा अनिश्चित्कालीन प्रदर्शन!!

_यूपी प्रयागराज महाकुंभ 2025 में 3 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बने_

इन रिकॉर्ड्स के सर्टिफिकेट आज सौंपे गए!!

गंगा सफाई में 329 लोगों का रिकॉर्ड!!

हैंड पेंटिंग में 10,102 लोगों का रिकॉर्ड,पहले 7660 लोगों का था!!

झाडू लगाने में 19000 लोगों का रिकॉर्ड बना पहले 10,000 लोगों का था!!

__अमृत धारा योजना को बढ़ावा देने पर बनी रणनीति_

2 से 10 गाय पालने पर मिलेगा 10 लाख तक का ऋण!!

बैंक के सहयोग से 2 लाख तक का बीमा कवर!!

प्रदेश के किसानों और पशुपालकों को मिलेगा लाभ!!

अमृतधारा योजना में 3 लाख तक का कर्ज बिना गारंटी!!

गोवंश संरक्षण और दूध उत्पादन को बढ़ावा देने की रणनीति!!

राजधानी लखनऊ से बड़ी ख़बर लखनऊ के कार्यालय से चेक चोरी का मामला_

ICICI और इंडियन बैंक के 21 चेक गायब!!

लखनऊ के PGI थाने में केस हुआ दर्ज!!

लखनऊ के PGI थाना क्षेत्र में 1 व्यक्ति के कार्यालय से बैंक चेक चोरी हो गए!!

पीड़ित मनोज कुमार शर्मा का कार्यालय सुशीला कॉम्प्लेक्स, कल्ली पश्चिम में स्थित है!!

मनोज के अनुसार उनके ICICI बैंक के 17 चेक और इंडियन बैंक के 4 चेक कार्यालय से गायब हो गए!!

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें