प्रयागराज में रेस्टोरेंट संचालिका से अश्लीलता: रास्ते में रोककर बोला- मेरे लोगों से पैसा मांगा तो आग लगा देंगे, FIR
1 min read
प्रयागराज में रेस्टोरेंट संचालिका से अश्लीलता: रास्ते में रोककर बोला- मेरे लोगों से पैसा मांगा तो आग लगा देंगे, FIR
*AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज*
प्रयागराज। के सिविल लाइंस में रेस्टोरेंट चलाने वाली एक महिला से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। महिला को जान से मारने की धमकी भी दी गई। मामले में अनिल गोस्वामी, हमजा और कई अज्ञात पर केस दर्ज हुआ है।शहर की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पति डेढ वर्ष से सिविल लाइंस में किराये की जगह लेकर रेस्टोरेंट चलाते हैं। महिला का कहना है कि उसके पति कुछ माह से शहर के बाहर थे। ऐसे में रेस्टोरेंट वह चला रही थी।महिला का कहना है कि रेस्टोरेंट के बाहर दुकान लगाने वाला अनिल गोस्वामी पांच-छह साथियों के साथ आया और उससे अश्लील हरकत करने लगा। आरोप है कि वह आए दिन इशारेबाजी करता रहा।महिला का आरोप है कि अनिल और उसके साथी खाना खाकर बिल नहीं देते थे। रुपए मांगने पर धमकी दी। कहा आग लगा देंगे। दो मार्च को महिला अपनी सहेली को उसके घर छोड़ने जा रही थी तभी बीएसएनएल आफिस के पास अनिल गोस्वामी अपने तीन-चार साथियों के साथ उसे रोक लिया।आरोपी बोला- मेरे जितने भी आदमी रेस्टोरेंट में आते है उनसे पैसा नहीं मांगना यदि पैसा मांगे तो तुम्हारा वो हाल करूंगा कि तुम कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।